दीवाली पर लोगों को लूटने की तैयारी करता पांच सदस्यीय गिरोह काबू

थाना पसियाणा इलाके से सीआइए स्टाफ की टीम ने डकैती की योजना बना रहे एक पांच सदस्यीय गिरोह को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:48 PM (IST)
दीवाली पर लोगों को लूटने की तैयारी करता पांच सदस्यीय गिरोह काबू
दीवाली पर लोगों को लूटने की तैयारी करता पांच सदस्यीय गिरोह काबू

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना पसियाणा इलाके से सीआइए स्टाफ की टीम ने डकैती की योजना बना रहे एक पांच सदस्यीय गिरोह को काबू किया है। यह गिरोह दीवाली पर लोगों द्वारा इकट्ठे किए गहने व कैश को लूटने की प्लानिग कर रहा था लेकिन उससे पहले ही यह लोग गिरफ्तार कर लिए। एसएसपी हरचरन सिंह भुल्लर के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ की टीम ने इन्हें गांव शेरमाजरा के नजदीक हथियारों सहित शुक्रवार देर शाम को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जरनैल सिंह, निवासी श्री चंद कालोनी, विजय सिंह, कैप्टन सिंह, आशीष सिंह निवासी बिदरा कालोनी व जगजीत सिंह निवासी चरन बाग के रूप में हुई है। इन लोगों से अभी तक दो चाकू व दो लोहे की राड बरामद की हैं। एसएसपी के निर्देशों पर सीआइए इंचार्ज शमिदर सिंह की सुपरविजन में एएसआइ सूरज प्रकाश पुलिस पार्टी के साथ शेरमाजरा इलाके गश्त पर थे, जहां परसूचना पर आरोपितों को काबू किया। आरोपितों की उम्र 19 साल से लेकर 25 साल के बीच है और गिरोह का मुखिया जरनैल सिंह है। फिलहाल पुलिस ने इन लोगों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पहले भी काबू किया जा चुका सात सदस्यीय गिरोह

इससे पहले भी सीआइए स्टाफ ने पसियाणा इलाके में लूट की तैयारी करते गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों में गिरोह का मास्टरमाइंड महंगा सिंह निवासी वजीदपुर नाभा, कमलप्रीत सिंह उर्फ कमल निवासी राजगढ़ नाभा, रविदर सिंह उर्फ हैरी निवासी अलौहरां कलां थाना सदर नाभा, जगसीर सिंह उर्फ जग्गी निवासी गांव बौड़ा कलां नाभा, अंग्रेज सिंह उर्फ गेजी निवासी गांव राजगढ़, मनप्रीत बावा निवासी अलौहरां कलां नाभा शामिल था जबकि आरोपित पवन निवासी बाजीगर बस्ती गांव लांगड़िया थाना अमरगढ़ जिला मालेरकोटला फरार है। इस गिरोह से पुलिस ने भादसों कत्ल केस में लूटा गया बुलेट मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा 315 बोर, सात कारतूस, एक खुखरी, एक चाकू व दो लोहे की राड बरामद किया था।

chat bot
आपका साथी