जिले में मिले कोरोना के पांच केस, आज लगेगी वैक्सीन

30 जुलाई शुक्रवार को जिले में 18 प्लस वालों को कोविशील्ड कोविड वैक्सीन कोविड टीकाकरण करने के लिए मेगा ड्राइव मुहिम तहत जिला के अलग-अलग कस्बे वार्ड गली मोहल्ला व गांव में कैंप लगाए जाएंगे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:10 AM (IST)
जिले में मिले कोरोना के पांच केस, आज लगेगी वैक्सीन
जिले में मिले कोरोना के पांच केस, आज लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता:पटियाला

सिविल सर्जन डा.प्रिस सोढ़ी ने कहा कि 30 जुलाई शुक्रवार को जिले में 18 प्लस वालों को कोविशील्ड कोविड वैक्सीन कोविड टीकाकरण करने के लिए मेगा ड्राइव मुहिम तहत जिला के अलग-अलग कस्बे, वार्ड, गली मोहल्ला व गांव में कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पहली डोज लगे 84 दिन हो गए हों, उनको दूसरी डोज लगवानी जरूरी है।

इन कैंपों में लगवा सकते हैं वैक्सीन

डा.सोढ़ी ने बताया कि कल 30 जुलाई को 18 प्लस वाले व्यक्तियों को एनेक्सी कम्यूनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, एनेक्सी कम्यूनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, वीर हकीकत राय स्कूल, कम्यूनिटी मेडिसन विभाग राजिदरा अस्पताल, डीएमडब्ल्यू अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल, पुलिस लाइन अस्पताल, एसडी स्कूल, थापर कालेज, हनुमान मंदिर आनंद नगर बी, मुख्य दफ्तर पीएसपीसीएल, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र सिकलीगर बस्ती, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र आनंद नगर बी, सेंट्रल जेल, एसबीआइ मुख्य कार्यालय, सरकारी कालेज फार वूमेन, हनुमान मंदिर नजदीक अग्रसेन अस्पताल, भगवान दास एंड संज पेट्रोल पंप, घड़वाल धर्मशाला विर्क कालोनी, न्यू महिदरा कालोनी, भूपिदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सरकारी आइटीआइ लड़कियां छोटी बारादरी में वैक्सीनेशन की जाएगी।

इसी तरह राजपुरा के पटेल कालेज, राधा स्वामी सतंग घर, आइटीआइ लड़के नजदीक एसओएस विलेज फार एजूकेशन, पटेल पब्लिक स्कूल, नाभा के एमपी डब्ल्यूडी ट्रेनिग सेंटर, भाई काहन सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल अलहोरां गेट, रिपुदमन कालेज, राधा स्वामी सत्संग घर, समाना के पब्लिक कालेज, आत्म विचार कुटिया सराए पत्ती, कोर्ट कंाप्लेकस, अग्रवाल धर्मशाला, राधा स्वामी सतसंग घर, पातड़ां के निरंकारी भवन, राधा स्वामी सत्संग घर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

ब्लाक कौली से मिले 12 केस, पटियाला से दो

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में वीरवार को कोविड के 15 पाजिटिव केस आए। इनमें से दो पटियाला और 13 ब्लाक कौली से संबंधित हैं। पाजिटिव केसों की संख्या 48706 हो गई है। वहीं दूसरी ओर तीन कोविड मरीज ठीक होने के बाद इनकी संख्या 47325 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक्टिव केसोंकी संख्या 41 है। जिले में एक ओर कोविड पाजिटिव मरीज की मौत होने से यह संख्या 1340 हो गई है।

लोगों के आने-जाने पर लगाई रोक

नोडल अफसर डा.सुमित ने बताया कि गांव हिरदासपुर, भादसों रोड स्थित एक फैक्टरी के रिहायशी एरिया में संपर्क ट्रेसिग दौरान लिए 20 सैंपल में से 13 अन्य पाजिटिव आने से कुल केस 14 होने पर रिहायशी एरिया को कंटेनमेंट लगाकर लोगों के अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी है ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा 1580 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। कोविड जांच संबंधी 827188 सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से पटियाला के 48706 कोविड पाजिटिव 777453 निगेटिव और करीब 1029 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी