महिला सशक्तीकरण को समर्पित रहा फिट राजपुरा सीजन-2

फिक्रमंद वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित फिट राजपुरा का दूसरा सीजन खराब मौसम के बावजूद शानदार एवं धमाकेदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:51 PM (IST)
महिला सशक्तीकरण को समर्पित रहा फिट राजपुरा सीजन-2
महिला सशक्तीकरण को समर्पित रहा फिट राजपुरा सीजन-2

संस, राजपुरा (पटियाला) : फिक्रमंद वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित फिट राजपुरा का दूसरा सीजन खराब मौसम के बावजूद शानदार एवं धमाकेदार रहा। कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुख्य मेहमानों ने ज्योति प्रज्वलित की एवं राष्ट्रीय गीत गाकर समारोह की शुरुआत करवाई। इसके उपरांत सीजन-2 में साइकिल चलाने वालों के साथ साथ पैदल दौड़ने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा रही। युवाओं एवं युवतियों ने इस कार्यक्रम में साइकिल चलाकर व दौड़ लगाकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पटियाला से आए हुए स्ट्रीट राइडर फन आन व्हील्स अज्जू भांगड़ा एकेडमी एवं राजपुरा के सैकड़ों युवाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की।

इस मौके पर फिक्रमंद वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नितिन खुराना ने बताया कि इतने खराब मौसम के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में जो युवा वर्ग एवं बच्चों ने इसमें भाग लिया है, उससे स्पष्ट है कि राजपुरा को इसी लिए गेटवे आफ पंजाब कहा जाता है। उन्होंने बताया कि करवाचौथ का व्रत होने के साथ-साथ वेलफेयर सोसायटी ने वाकई इस पवित्र दिन को बहुत ही गंभीरता से मनाया है। यह दिन महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। उन्होंने बताया कि आने वाली 31 अक्टूबर को दूसरा और फिट राजपुरा सीजन-2 का आखिरी दिन रहेगा। 31 अक्टूबर को सीजन-2 के समापन समारोह के दौरान दिवाली भी मनाई जाएगी। इस मौके पर स्ट्रीट राइडर्स पटियाला नीरज पूरी ने बताया कि राजपुरा में इतने उत्सुक एवं शानदार लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम में प्रधान नितिन खुराना, दिक्षित आहूजा, रिधि शर्मा, शिवानी सेतिया, रमेश कुमार बबला, अजय अज्जू, नीरज पूरी अमरिदर सिंह जोशी, हैप्पी, चंदन, गौरव मक्कड़, कपिल देव, दयालाराम, ज्योत्सना कौशल, संजीव जैन, गुरप्रीत सिंह, अपनी पूरी रनिग टीम के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे व संस्था के भी सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी