आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को मिलेंगी 20 पीपीई किटे

त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आग जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने भी पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:00 AM (IST)
आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को मिलेंगी 20 पीपीई किटे
आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को मिलेंगी 20 पीपीई किटे

बलविदरपाल सिंह, पटियाला : त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आग जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने भी पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। ऐसी घटनाओं पर जल्द काबू पाने के लिए नगर निगम अपने फायरमैनों को पर्सनल (पीपीई किट) प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट करवाने जा रहा है। यह किट से जहां फायरमैनों की सुरक्षा के लिए बेहतर साबित होगी वहीं इससे फायरमैन आग लगने वाली जगह के ओर ज्यादा भीतर जाकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल कर सकेगा। सात लाख 31 हजार 600 रुपये में खरीदी जाएगी 20 पीपीई किट

नगर निगम फायरमैनों की सुरक्षा व बेहतरी के लिए 20 पीपीई किटें खरीदेगा। एक किट की कीमत 36 हजार 580 रुपये है। 20 किट सात लाख 31 हजार 600 रुपये में खरीदी जाएंगी। इसके अलावा फायरमैनों की सेफ्टी के लिए पांच फायर सूट, 20 गम बूट, 10 हेलमेट और रात के समय में आग की घटना पर काबू पाने के लिए पांच सर्च लाइट की खरीद करेगा। इनकी मार्केट कीमत करीब नौ लाख 79 हजार 400 रुपये के करीब है। फायर शाखा के पास आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए प्रयोग की जाने वाली एएफएफएफ मैकेनिकल फोम सिर्फ 260 लीटर ही है। त्योहारों के मद्देनजर निगम अब एक हजार लीटर फोम खरीदेगा, जिसकी कीमत करीब एक लाख 35 हजार रुपये है। बता दें कि इससे पहले निगम क फायर शाखा के पास इस तरह की एक भी किट नहीं है। किट न होने के कारण फायरमैन को आग, धुआं व गर्म पानी या फिर केमिकल में से गुजरने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। निगम अधिकारियों का मानना है कि फायर शाखा को माडर्न बनाने से फायरमैनों की सुरक्षा पुख्ता होगी। -पीपीई किट से आग की घटना पर जल्द काबू पाया जा सकेगा

फायर अफसर लछमन सिंह ने कहा कि पहली बार है कि फायर शाखा को पीपीई किट मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की घटना पर काबू पाने के लिए जहां फायरमैन आग से करीब 10 फिट दूरी पर होता था, अब पीपीई किट से करीब पांच से छह फिट ओर आगे के पास जा सकेगा। इसके अलावा यह किट फायरमेनों की सुरक्षा के लिए काफी बेहतर साबित होगी। -फायरमैनों की सुरक्षा भी जरूरी है। त्यौहारों के मद्देनजर आग जैसी घटनाओं पर जल्द काबू पाने के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट की खरीद की जाएगी। इस किट से जहां फायरमैनों को काम करना आसान होगा। वहीं आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाया जा सकेगा। किट की खरीद को लेकर प्रस्ताव पास हो चुका है और जल्द फायरमैनों को यह किट दे दी जाएगी।

-पूनमदीप कौर, कमिश्नर नगर निगम।

chat bot
आपका साथी