सरहिंद में फीड फैक्टरी मालिक की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा दो लोगों का नाम

सरहिंद में कृष्णा इंटरप्राइजेज फीड फैक्टरी के मालिक की पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में महिला ने अपनी मौत के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:49 PM (IST)
सरहिंद में फीड फैक्टरी मालिक की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा दो लोगों का नाम
सरहिंद में महिला की आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंचे लोग। जागरण

जेएनएन, सरहिंद। पंजाब के सरहिंद में लाखों की रकम न लौटाने पर परेशान एक फीड फैक्टरी मालिक की पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली। घटना के संबंध में थाना सरहिंद की पुलिस ने मृतका अनिता (51) के पति पुष्पिंदर कुमार निवासी सानीपुर रोड सरहिंद की शिकायत पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया हैैै।

केस बलदीप कौर निवासी प्रीतम नगर सानीपुर रोड सरहिंद और हरजिंदर सिंह निवासी रुड़की थाना मूलेपुर जिला फतेहगढ़ साहिब के खिलाफ दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुष्पिंदर के अनुसार वह कृष्णा इंटरप्राइजेस फीड फैक्टरी के मालिक हैं। उनके पास टाटा-207 तीन गाड़ियां भी हैं, जिनसे वह ट्रांसपोर्ट का काम भी करते हैं। उनका बड़ा बेटा राहुल फैक्टरी का कामकाज देखता है और छोटा बेटा राजन उनके साथ गाड़ियों का काम करता है। आरोपित बलदीप कौर व हरजिंदर सिंह ने उनकी पत्नी को भरोसे में लेकर और ब्याज ज्यादा मिलने की बात कहकर विभिन्न कंपनियों में इंवेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये लगवा दिए थे।

हरजिंदर सिंह ने तीन लाख रुपये चार फीसद ब्याज पर भी लिए थे। न तो इंवेस्टमेंट की रकम का कोई फायदा उनकी पत्नी को मिला और न ही ब्याज पर ली रकम लौटाई गई। इस कारण उनकी पत्नी अकसर परेशान रहती थी। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उनकी पत्नी ने घर में पड़ा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। इंडस अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। अनिता की मौत के बाद घर से एक लाल डायरी भी मिली, जिसमें सुसाइड नोट लिखा हुआ था और सुसाइड नोट में भी आरोपितों बलदीप कौर व हरजिंदर सिंह को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था।

यह भी पढ़ें : बठिंडा की रेडीमेड कारोबारी युवती से बादशाहपुर में सामूहिक दुष्कर्म, आरोपितों ने स्टाक दिखाने के बहाने बुलाया

यह भी पढ़ें : बठिंडा की रेडीमेड कारोबारी युवती से बादशाहपुर में सामूहिक दुष्कर्म, आरोपितों ने स्टाक दिखाने के बहाने बुलाया

यह भी पढ़ें: सिखों की प्रमुख संस्था SGPC को मिला नया प्रमुख, बीबी जागीर कौर चुनी गई प्रधान

यह भी पढ़ें: अपने दम पर मुकाम तक पहुंची बीबी जागीर कौर, पहले भी बनी थीं पहली महिला एसजीपीसी प्रधान

यह भी पढ़ें: आफिसर आन ड्यूटी: शरीर निर्मल, आत्मा कांग्रेसी... पढ़ें हरियाणा की और भी रोचक खबरें

chat bot
आपका साथी