बारिश से खुले में पड़ा सैंकड़ों क्विंटल गेंहू भीगा

जिला प्रशासन की लापरवाही से नई अनाज मंडी में सैकड़ों क्विंटल गेंहू वीरवार देर रात हुए बारिश में भीग गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:53 PM (IST)
बारिश से खुले में पड़ा सैंकड़ों क्विंटल गेंहू भीगा
बारिश से खुले में पड़ा सैंकड़ों क्विंटल गेंहू भीगा

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : जिला प्रशासन की लापरवाही से नई अनाज मंडी में सैकड़ों क्विंटल गेंहू वीरवार देर रात हुए बारिश में भीग गया है। क्षेत्रफल में एशिया की दूसरे नंबर पर आने वाली नाभा की नई अनाज मंडी का दौरा करने पर देखा गया कि मंडी में लाखों क्विंटल गेंहू बंद बोरियों में खुले आसमान में पड़ा हुआ था। इसमें से सैकड़ों क्विंटल गेंहू भीग चुका था। पहले टोकन सिस्टम, फिर बारदाने की कमी और अब लिफ्टिग की धीमी रफ्तार से किसान परेशान हैं। ऊपर से वीरवार को हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें और बढ़ा दी। उधर, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जतिदर सिंह अभेपुर जत्ती ने कहा कि बरसात के कारण फड़ों के बाहर कुछ बोरियां जरूर बारिश में भीग गई थी लेकिन अब उन्हें उठा लिया गया है। वहीं, कुछ समय पहले पहले बारदाने की किल्लत जरूर थी। अब सब ठीक है। लिफ्टिग भी ठीक ढंग से हो रही है। वहीं, इस बारे में नाभा मार्केट कमेटी के सचिव गुरदीप सिंह ने बताया कि नाभा की नई अनाज मंडी व 14 सेंटरों में शुक्रवार तक 8 लाख 28 हजार 500 क्विंटल गेंहू की खरीद चारों सरकारी एजंसियों पनग्रेन, पनसप, मार्कफेड व वेयर हाउस द्वारा हो चुकी है। वहीं, तीन लाख 29 हजार 250 क्विंटल तक की लिफ्टिग हो चुकी है। फसल को बारिश से बचाने को 3493 तिरपालें मुहैया करवाई

जागरण संवाददाता, पटियाला : मंडियों में गेंहू की फसल को बारिश से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खरीद एजेंसियों के जरिए सीजन की शुरुआत के दौरान ही तिरपालें मुहैया करवाई गई थी। बीते दिन हुई बारिश से फसल को बचाने के लिए 3493 तिरपाल मुहैया करवाई गई। जिसके प्रयोग से फसल को बारिश से बचा लिया गया। फूड एंड सिविल सप्लाई से डीएफएससी हरशरनजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पनग्रेन ने 1646, मार्कफेड ने 241, वेयरहाउस ने 1476 व पनसप ने 130 तिरपालों की खरीद केंद्रों में पहुंचा दी हैं ताकि मंडियों में फसल को बारिश से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी