किसानों ने रोष मार्च निकालकर खुलवाई दुकानें, मूकदर्शक बन देखती रही पुलिस

मिनी लाकडाउन के दौरान चुनिदा दुकानों को खोले जाने के सरकार के निर्देशों के खिलाफ व्यापारी व किसानों ने रोष मार्च निकाला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:32 AM (IST)
किसानों ने रोष मार्च निकालकर खुलवाई दुकानें, मूकदर्शक बन देखती रही पुलिस
किसानों ने रोष मार्च निकालकर खुलवाई दुकानें, मूकदर्शक बन देखती रही पुलिस

जागरण संवाददाता:पटियाला

मिनी लाकडाउन के दौरान चुनिदा दुकानों को खोले जाने के सरकार के निर्देशों के खिलाफ व्यापारी व किसानों ने रोष मार्च निकाला। रोष मार्च के दौरान संयुक्त किसान मोर्चे के सदस्यों द्वारा दुकानदारों दुकानें खोलने की अपील की गई और कुछ दुकानों को खुलवाया भी। इसके अलावा रोष मार्च निकालने के दौरान शहर में जिस बिल्डिग पर बीजेपी का झंडा लगा देखकर किसानों ने वहां खड़े होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान रोष मार्च में महिलाएं भी शामिल रहीं। हालांकि सीएम कै.अमरिदर सिंह ने पुलिस प्रशासन को किसानों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद रोष मार्च के दौरान पुलिस मुलाजिम मूक दर्शक बनकर देखते रहे। रोष मार्च शेरांवाला गेट से शुरू होकर अनारदाना चौक पहुंचा। जहां किसानों द्वारा चौक में धरना लगा दिया गया। सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान राकेश गुप्ता व उनकी टीम ने यहां शेरांवाला गेट पर रोष मार्च निकाल रहे किसानों का स्वागत किया। राकेश गुप्ता ने किसानों का व्यापारियों को समर्थन देने पर धन्यवाद किया। गुप्ता ने कहा कि पिछले साल से व्यापारी वर्ग नुकसान झेलता आ रहा है। पर सरकार व्यापारियों को राहत देने की जगह ओर पाबंदियां लगा रही है। जिसके चलते व्यापारी वर्ग में सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन यह तो बताए कि गैर जरूरी व्यापारी है कौन सा।

कीरती किसान यूनियन के उप प्रधान दविदर पुनिया, क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के प्रेस सचिव अवतार सिंह व जिला महासचिव गुरमीत सिंह दित्तूपुर शेर सिंह सिधूवाल, हरनेक सिंह, राजिदर कौर, परमजीत कौर व महिदर कौर ने कहा कि अगर प्रशासन ने दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की तो संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष को ओर बड़ा रूप दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की होगी। रोष मार्च शेरांवाला गेट से शुरू होकर अनारदाना चौक,अदालत बाजार, किला चौक, सरहंदी बाजार, लाहौरी गेट, कपड़ा मार्किट से होते हुए वापिस शेरावाला गेट व इसके बाद गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण के पास समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी