किसानों ने शराब की फैक्ट्री के बाहर किया रोष प्रदर्शन

एनवी शराब फैक्ट्री की दीवार से फैक्ट्री का पानी फैक्ट्री के साथ लगती किसानों की धान की फसल को खराब करने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:40 PM (IST)
किसानों ने शराब की फैक्ट्री के बाहर किया रोष प्रदर्शन
किसानों ने शराब की फैक्ट्री के बाहर किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, राजपुरा : एनवी शराब फैक्ट्री की दीवार से फैक्ट्री का पानी फैक्ट्री के साथ लगती किसानों की धान की फसल को खराब करने लगा है। मंगलवार को किसानों ने इसके विरोध में शराब की फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। जिससे पीड़ित किसानों ने शराब की फैक्ट्री के मेन गेट के बाहर नारेबाजी व रोष प्रदर्शन करते हुए पानी की निकासी करवाने व मुआवजा देने की मांग की। किसानों ने कहा कि शराब फैक्ट्री की दीवार से हर वर्ष बरसाती पानी की निकासी रुक जाती है। जिसके चलते उनकी सैकड़ों एकड़ धान की फसल को नुक्सान पहुंचता है परंतु फैक्ट्री प्रबंधकों ने हमेशा ही उन्हें मुआवजा देने नके साथ मुआवजा देने के बजाय लारे लगाए हैं। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी भी उनके खेतों में छोड़ा जाता है, जिसके चलते हमारी फसलें हर वर्ष खराब हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि खराब हुई फसल का फैक्ट्री मालिक उन्हें मुआवजा दे और खेतों में घुसे पानी की निकासी न करवाई तो वह फैक्ट्री के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देकर रोष प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह संधारसी, हजूरा सिंह, हरविंद्र सिंह, हरमेश सिंह, तेजिंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, पाल सिंह, गुरसेवक सिंह, अमरजीत सिंह, बलबीर सिंह, हरनेक सिंह, गुरजंट सिंह, लखविंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, सोनी सिंह, करमदीप मान, लाभ सिंह सुच्चा सिंह आदि के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।

इस संबंधी शराब फैक्ट्री के अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि फैक्ट्री की दीवार से फसल को कोई भी नुक्सान नहीं पहुंचता और न ही फैक्ट्री का पानी बाहर छोड़ा जाता है इसके लिए बकायदा पानी की निकासी के बड़े-बड़े पाइप लगाए गए हैं जो फसलों को नुक्सान हुआ है उसमें फैक्ट्री का पानी नहीं बल्कि बारिश का पानी है, क्योंकि फैक्ट्री के आरपार बनाई गई नालियों की पहले ही सफाई करवाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी