प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा

एफसीआइ द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जमीनी रिकार्ड का ब्योरा जमा करवाने की शर्त के खिलाफ किसानों द्वारा तहसील पातड़ां के आगे रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 07:41 PM (IST)
प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा
प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा

जेएनएन, पातड़ां (पटियाला) : एफसीआइ द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद के लिए जमीनी रिकार्ड का ब्योरा जमा करवाने की शर्त के खिलाफ किसानों द्वारा तहसील पातड़ां के आगे रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों ने तहसीलदार के जरिए प्रधान मंत्री को मांग पत्र देकर तुरंत इस शर्त को हटाने की मांग की। इस दौरान क्रांतिकारी यूनियन नेता साहिब सिंह व दलजिदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार नए-नए फरमान जारी कर किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 40 फीसद खेती ठेके पर होती है और ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसान के पास मालिकी का कोई सुबूत नहीं होता। उन्होंने कहा कि केंद्र का यह नया फरमान निदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र ने अपने इस फैसले को तुरंत रद नहीं किया तो किसानों की ओर से केंद्र के खिलाफ राज्य भर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर जानपाल सिंह, कुलदीप सिंह, फतह सिंह, शिव कुमार, कुलवंत सिंह, दविदर सिंह, जोगिदर सिंह, जगपाल सिंह, मेजर सिंह, अमरिदर सिंह, गुरमुख सिंह, जगतार सिंह व ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी