डीएपी खाद को दूसरे जिले में भेजने को लेकर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

केंद्र सरकार मालगाड़ियों से पंजाब को डीएपी खाद भेज रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 07:46 PM (IST)
डीएपी खाद को दूसरे जिले में भेजने को 
लेकर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन
डीएपी खाद को दूसरे जिले में भेजने को लेकर किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नाभा : केंद्र सरकार मालगाड़ियों से पंजाब को डीएपी खाद भेज रही है। नाभा के रेलवे स्टेशन के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया जब डीएपी खाद से लदी एक ट्रेन ट्रकों में अलग-अलग जिलों में जाने लगी। इस पर भारतीय किसान यूनियन डकौंदा व राजेवाल के सदस्यों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध शुरू कर दिया। किसान दर्शन सिंह मनदीप सिंह राजुपरा, जोरा सिंह रैसल, सतनाम सिंह घुंडर, चरण सिंह, लाभ सिंह आदि ने कहा कि नाभा क्षेत्र में 52 सोसायटियों में से केवल 30 सोसायटियों को मात्र 360 थैले ही दिए जा रहे हैं। पंजाब के मंत्री की मिलीभगत से डीएपी खाद विभिन्न शहरों में भेजी जा रही है। पता लगने पर मार्कफेड के डीएम बिपन कुमार और नाभा के डीएसपी राजेश छिब्बर ने किसानों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि खाद पहले नाभा के सहकारी केंद्रों में भेजी जाएगी और उसके बाद किसानों ने सभी ट्रक सहकारिता केंद्रों पर भेजकर अपना धरना समाप्त किया।

chat bot
आपका साथी