जमीन का रेट मार्केट के हिसाब से न मिलने पर किसान संघर्ष करने की तैयारी में

केंद्र सरकार नार्दर्न बाईपास का दूसरा हिस्सा बनाने के लिए पटियाला के 24 गांव के किसानों की जमीन एक्वायर करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:17 AM (IST)
जमीन का रेट मार्केट के हिसाब से न मिलने पर किसान संघर्ष करने की तैयारी में
जमीन का रेट मार्केट के हिसाब से न मिलने पर किसान संघर्ष करने की तैयारी में

बलविदरपाल सिंह, पटियाला : केंद्र सरकार नार्दर्न बाईपास का दूसरा हिस्सा बनाने के लिए पटियाला के 24 गांव के किसानों की जमीन एक्वायर करेगी। इसके चलते केंद्र सरकार ने जिला रेवेन्यू अफसर को इस संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बाईपास बनाने के लिए जिन किसानों की जमीन एक्वायर की जानी है, उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जमीन एक्वायर करने पर दिए जा रहे मुआवजे को लेकर एतराज जताया है। किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें मौजूदा मार्केट के हिसाब से जमीन रेट दे।

बता दें कि प्रशासन द्वारा जमीन का तय किया कलेक्टर रेट के अनुसार केंद्र सरकार किसानों को दोगुने पैसे दे रही है। जैसे कि गांव सिद्धूवाल के नजदीक 11 लाख रुपये का किल्ला माना जा रहा है। केंद्र द्वारा किसानों को किल्ले का 22 लाख रुपये देना तय किया गया। फिलहाल किसान इसका विरोध कर रहे हैं। बाईपास में इन गांव की जमीन होगी शामिल

जानकारी अनुसार नार्दर्न बाईपास का दूसरा हिस्सा संगरूर रोड स्थित गांव बजीदपुर से शुरू होकर गांव चमारहेड़ी राजपुरा रोड पर निकलेगा। इस दरम्यान 24 गांवों से यह बाईपास गुजरेगा। इन गांवों में बजीदपुर, जाहलां, बिशनपुर छन्ना, बीबीपुर, रणबीरपुरा, कल्याण, इंद्रपुरा, आसेमाजरा, उच्चा गांव, सिद्धूवाल, जस्सोवाल, लचकानी, रोंगला, लंग, अरदासपुरा, माजरी अकालियां, फरीदपुर, कालवां, दौणखुर्द, भटेड़ी, जनहेड़ियां, दौणकलां, धरेड़ी जट्टां व गांव चमारहेड़ी शामिल है। केंद्र सरकार ने जिला रेवेन्यू अफसर को नोटिफिकेशन जारी कर इन गांव की जमीन का खसरा नंबर व जमीन के बारे में जानकारी मांगी है। हैवी ट्रैफिक व आम पब्लिक को होगा फायदा

सदर्न बाईपास का दूसरा हिस्सा बनने पर जहां हैवी ट्रैफिक को शहर में एंट्री नहीं करनी पड़ेगी वहीं दूसरी ओर आम पब्लिक को भी इसका फायदा होगा। सरहिद से आने वाली ट्रैफिक को संगरूर रोड जाने के लिए सिटी में दाखिल होने की जगह सरहिद रोड से ही सदर्न बाईपास के जरिए संगरू रोड पर जा सकेगी। इस तरह संगरूर से आने वाली ट्रैफिक इस बाईपास के जरिए सीधा राजपुरा रोड पर पहुंच सकेगी। संघर्ष का रास्ता अपनाने की तैयारी में किसान

क्रांतिकारी किसान यूनियन इकाई के प्रधान हरनेक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कलेक्टर रेट का दोगुना दे रही है। जबकि मार्केट रेट के हिसाब से किसानों को दाम मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस यूनियन की अगुआई में किसानों से मीटिग हो चुकी है। अगले दो चार दिन में फिर से एक मीटिग होगी, जिसमें संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी। मीटिग में हरकेश सिद्धू, प्रदीप सिंह, बलजीत सिंह, मेघनाथ, मक्खन सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखवंत सिंह व इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी