बारदाना न होने पर किसान व आढ़तियों ने दिया धरना

अनाज मंडी बलबेड़ा में बारदाना न होने के चलते किसान व आढ़तियों ने मिलकर पटियाला-चीका रोड पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:41 PM (IST)
बारदाना न होने पर किसान व आढ़तियों ने दिया धरना
बारदाना न होने पर किसान व आढ़तियों ने दिया धरना

जागरण संवादाता, पटियाला : अनाज मंडी बलबेड़ा में बारदाना न होने के चलते किसान व आढ़तियों ने मिलकर पटियाला-चीका रोड पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक धरना जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर भरोसा देने के बाद ही किसानों ने धरना खत्म किया।

इस दौरान किसान नेता बलबीर सिंह, टहल सिंह, गुरबंस पुनिया, मोहन सिंह करतारपुर, लखविदर सिंह व आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कर्मजीत सिंह ने कहा कि पिछले दिनों से मार्कफेड ने फसल की बोली करके 80 हजार बोरियों की खरीद की। पर एजेंसी के पास बारदाना न होने के कारण फसल मंडियों में खुले में पड़ी है। बारदाना न होने के चलते मंडियों में खरीद होने वाले फसल भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि एफसीआइ द्वारा बारदाने का एक ट्रक भेजा गया था। जिसमें करीब 25 हजार बारदाना था। पर किसानों ने इस ट्रक को भी घेर लिया और ट्रक को मंडी में नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जितना बारदाना मंडी में चाहिए, उतना भेजा गाए, कम बारदाने को मंडी में नहीं जाने दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि बारदाना न होने के चलते किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं पर सरकार व जिला प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है। जिसके चलते किसानों में सरकार के प्रति रोष है।

chat bot
आपका साथी