करनवीर की हत्या का सुराग मिलने के बाद परिवार ने एसएसपी से की मुलाकात

18 वर्षीय युवक करनवीर सिंह की मौत का पता के बाद कत्ल के सुराग मिलने पर परिवार ने एसएसपी से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:15 AM (IST)
करनवीर की हत्या का सुराग मिलने के बाद परिवार ने एसएसपी से की मुलाकात
करनवीर की हत्या का सुराग मिलने के बाद परिवार ने एसएसपी से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, पटियाला :

घर से दोस्तों के साथ फनव‌र्ल्ड में नहाने के लिए निकले 18 वर्षीय युवक करनवीर सिंह की मौत का पता के बाद कत्ल के सुराग मिलने पर परिवार ने एसएसपी से मुलाकात की। इसके बाद एसएसपी डा. संदीप कुमार गर्ग ने एसपी पलविदर सिंह चीमा से मीटिग की, जिसके बाद परिवार को भरोसा दिया गया है कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने परिवार के लोगों को धरना हटाने की अपील की लेकिन परिवार के मेंबरों ने आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही धरना खत्म करने की बात कही। इसके बाद पसियाणा थाना के एक साइड पर धरना लगा दिया है, इस दौरान रोड जाम नहीं की जाएगी। इस मामले में एक महिला की भूमिका भी सामने आई है, जो धरना लगाए जाने के बाद से ही घर से फरार है। वहीं एक लड़की को भी पूछताछ के दायरे में लिया है। मृतक करनवीर के रिश्तेदार रणजीत सिंह ने कहा कि एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इसके बाद ही धरना हटाया जाएगा।

यह है पूरा मामला

थाना पसियाणा इलाके में करीब दो हफ्ते पहले लंगड़ोई गांव निवासी करनवीर सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद करन के पिता जसपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने करन के दोस्तों अमनदीप सिंह व हरजोत सिंह निवासी गांव लंगड़ोई को नामजद किया था। जसपाल सिंह के अनुसार करीब एक हफ्ते पहले उसके बेटे को आरोपित घर से बुलाकर ढिल्लो फन व‌र्ल्ड जाने के लिए ले गए। इसके बाद करनवीर सिंह ने अपने ताया की बाइक मांगी और शाम साढ़े चार बजे उसने अपने पिता को फोन करके फनव‌र्ल्ड जाने की बात कही। शाम को करीब छह बजे पता चला कि करनवीर सिंह को अज्ञात राहगीरों ने जख्मी हालत में उठाने के बाद राजिदरा अस्पताल पहुंचाया है। परिवार के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डाक्टरों ने उसे मृत बताया। बाद में करनवीर की बाइक शेरमाजरा गांव के पास पैट्रोल पंप पर खड़ी मिली थी।

chat bot
आपका साथी