कांग्रेस नेता बताएं कि वह कैप्टन के साथ या कांग्रेस के साथ : कोहली

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने के संकेत दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:38 PM (IST)
कांग्रेस नेता बताएं कि वह कैप्टन के साथ या कांग्रेस के साथ : कोहली
कांग्रेस नेता बताएं कि वह कैप्टन के साथ या कांग्रेस के साथ : कोहली

जागरण संवाददाता, पटियाला : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने के संकेत दिए गए हैं। इस पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व मेयर अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि शहर की समूची कांग्रेस लीडरशिप बताए कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर के साथ है या फिर कांग्रेस के साथ खड़े हैं, क्योंकि शहर के विकास कार्य कांग्रेस की आपसी लड़ाई की भेंट चढ़ रहे हैं। कोहली ने कहा कि सांसद परनीत कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू व समूची कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मौजूदा समय में उनका स्टैंड क्या है। कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता कुछ कहने को तैयार नहीं है। कोहली ने कहा कि एक भी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कांग्रेस अपने चार साल में पूरा नहीं कर सकी। जबकि कैप्टन के मुख्यमंत्री होते पटियाला के लोगों को काफी उम्मीदें थी कि पटियाला विकसित शहर बनकर सामने आएगा। बहरहाल कैप्टन अमरिदर ने अपने शाही शहर की तरफ ध्यान तक नहीं दिया।

शहर में हो रहे विकास कार्यों को लेकर पूर्व मेयर अजीतपाल सिंह कोहली ने मौजूदा मेयर संजीव शर्मा बिट्टू को दस में से तीन नंबर दिए। यह तीन नंबर भी लोगों को सपने दिखाने के नाम के दिए। अजीतपाल ने कहा कि मेयर ने पटियाला शहर के लोगों को काफी सपने दिखाए। उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, जिसके चलते मेयर को तीन नंबर लोगों को सपने दिखाने के नाम पर दिए गए हैं। कोहली ने कहा कि शहर को हैरिटेज के तौर पर विकसित करने की बात कही गई थी, पर हैरिटेज के तौर पर जाना जाने वाला किला मुबारक, बड़ी और छोटी नदी की डेवलपमेंट, बस अड्डे का निर्माण, शहर से डेयरियां शिफ्ट करना के अलावा भाखड़ा नहर का पानी लोगों तक पहुंचाने का प्रोजेक्ट अधर में ही लटकता नजर आ रहा है। इस दौरान उनके साथ वर्किंग कमेटी सदस्य गुरजीत सिंह, गुरमीत कौर बराड़ प्रधान महिला विग शिरोमणि अकाली दल, सीमा वेद सेक्रेटरी, पूर्व पार्षद जोगिदर सिंह छांगा, अमरजीत सिंह दारा, रछपाल सिंह धंजू, नीलम देवी, रणजीत चंडोक, जसबीर सिंह माटा, जसप्रीत सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी