स्वर्गधाम में बुजुर्गो को मिल रही हर सुविधा : अरोड़ा

राजपुरा (पटियाला) जिले का सबसे सुंदर कहे जाने वाला वृद्धाश्रम जिसे स्वर्गधाम मैनेजमेंट कमेटी आनंद नगर चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:01 AM (IST)
स्वर्गधाम में बुजुर्गो को मिल रही हर सुविधा : अरोड़ा
स्वर्गधाम में बुजुर्गो को मिल रही हर सुविधा : अरोड़ा

संस, राजपुरा (पटियाला) :

जिले का सबसे सुंदर कहे जाने वाला वृद्धाश्रम जिसे स्वर्गधाम मैनेजमेंट कमेटी आनंद नगर चला रही है। उसे इलाके के लोगों के सहयोग से लगभग 6200 गज में आधुनिक सुविधाओं से बनाया गया है। जिसमें बुजुर्गो के लिए बनाए गए हवादार कमरों में हर कमरे में दो व्यक्तियों के रहने की व्यवस्था की गई है। स्वर्गधाम व वृद्धाश्रम मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान ओपी अरोड़ा ने बताया कि उक्त जगह हमें 1992 में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह से स्थानीय विधायक राजखुराना के प्रयासों से मिली थी। उन्होंने बताया कि इस वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के लिए डॉक्टर रूम व डिस्पेंसरी को बनाया गया है। जहां जरूरी दवाइयां रखी हुई हैं ओर डॉक्टरों को काल करके बुलाने के अलावा रिटायर्ड फार्मासिस्ट भी पहुंच कर बुजुर्गो की सेवा करते हैं।

वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग दर्शन भाटिया, भजन सिंह, पवन कुमार आदि ने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी ने जो सुंदर वृद्धाश्रम बनाकर इसमें सुविधाएं दी हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह वृद्धाश्रम नहीं स्वर्ग आश्रम है। बुजुर्गो को साबुन, कपड़ा, पेस्ट ब्रश, दवाइयां आदि जरूरत का सारा सामान उपलब्ध कराया गया है।

chat bot
आपका साथी