टंकी पर चढ़े बेरोजगार शिक्षकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी

रोजगार की मांग को लेकर सरकारी महिदरा कालेज की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 08:40 PM (IST)
टंकी पर चढ़े बेरोजगार शिक्षकों 
की हड़ताल सातवें दिन भी जारी
टंकी पर चढ़े बेरोजगार शिक्षकों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी

जागरण संवाददाता. पटियाला : रोजगार की मांग को लेकर सरकारी महिदरा कालेज की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। वहीं, प्रदर्शन कर रहे मनोज रविवार को अपनी दादी की अंतिम अरदास में भी शामिल नहीं हो सके। मनोज ने बताया कि उनकी दादी का सपना था कि वह उसे अध्यापक लगा हुआ देखे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका। टंकी पर चढ़ने से कुछ दिन पहले उनकी दादी का निधन हो गया था, जिसके बाद वह नौकरी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उनकी मांगें जल्द मांग लेगी और वह अपनी दादी की अंतिम अरदास में शामिल हो सकेंगे, लेकिन वह अपनी दादी की अंतिम अरदास में भी शामिल नहीं हो सके। वहीं पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को मनाने में असफल रहे। हालांकि प्रशासन की तरफ से उन्हें 13 जनवरी को शिक्षा मंत्री के साथ पैनल मीटिग करवाने का आश्वासन दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।

chat bot
आपका साथी