प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने टावर पर बैठे बेरोजगारों का हाल जाना

पिछले लगातार 47 दिन से रोजगार की मांग को लेकर टावर पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों का हाल जानने के लिए वीरवार को पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा बीएसएनएल टावर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:49 PM (IST)
प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने टावर पर बैठे बेरोजगारों का हाल जाना
प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने टावर पर बैठे बेरोजगारों का हाल जाना

जागरण संवाददाता, पटियाला : पिछले लगातार 47 दिन से रोजगार की मांग को लेकर टावर पर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों का हाल जानने के लिए वीरवार को पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा बीएसएनएल टावर पहुंचे। इस दौरान चंदूमाजरा ने जहां बेरोजगारों के साथ मुलाकात की, वहीं उनकी मांगों का भी समर्थन किया। मौके पर उनके साथ हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा भी मौजूद थे। बातचीत करते प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कर एक तरफ सरकार लाखों नौकरियां देने का दावा करती है, वहीं दूसरी रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार अपनी जान दांव पर लगाकर रोजगार मांग रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी मांगें पूरी करने में असमर्थ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेवारी नहीं भूलनी चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ बेरोजगारों का प्रदर्शन 47वें दिन भी जारी रहा। दवा लेने के बावजूद हरजीत मानसा की सेहत सुधार नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी