टावर पर बैठे दोनों बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों की हालत गंभीर

रोजगार की मांग को लेकर बीएसएनएल टावर पर लगातार 20 दिन से भूखे प्यासे दोनों बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापक डटे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:17 PM (IST)
टावर पर बैठे दोनों बेरोजगार ईटीटी 
टैट पास अध्यापकों की हालत गंभीर
टावर पर बैठे दोनों बेरोजगार ईटीटी टैट पास अध्यापकों की हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, पटियाला : रोजगार की मांग को लेकर बीएसएनएल टावर पर लगातार 20 दिन से भूखे प्यासे दोनों बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापक डटे हुए हैं। लगातार भूखे प्यासे बैठने के कारण दोनों की शारीरिक हालत बिगड़ती जा रही है। प्रदर्शन कर रहे सुरिदरपाल गुरदासपुर को भूखे रहने के कारण रात से बुखार है। इस दौरान दोनों हरजीत मानसा और सुरिदरपाल गुरदासपुर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 16 लाख नौकरियां देने की ब्यानबाजी करके बेरोजगारों का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हजारों ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक पंजाब सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के कारण सड़कों पर धक्के खा रहे है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब सरकार नौजवान वर्ग को रोजगार देने के झूठे सपने दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास के पास या शिक्षा मंत्री के आवास के पास जब भी रोजगार मांगने के लिए गए तो सरकार की तरफ से उन पर सिर्फ लाठीचार्ज ही किया गया। उन्होंने कहा कि उनके साथियों ने 11 अप्रैल के प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली है, जिससे पंजाब सरकार की नींद उड़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी