स्कूल की समस्याओं को जल्द किया जाएगा हल : मनोज

एलिमेंट्री अध्यापक यूनियन पंजाब की कीटिग यूनियन के जिला प्रधान ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:03 PM (IST)
स्कूल की समस्याओं को जल्द किया जाएगा हल : मनोज
स्कूल की समस्याओं को जल्द किया जाएगा हल : मनोज

जागरण संवाददाता, पटियाला :

एलिमेंट्री अध्यापक यूनियन पंजाब की कीटिग यूनियन के जिला प्रधान मनोज घई की अध्यक्षता में ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अफसर बीपीईओ घनौर मनोज कुमार जोया से हुई। बीपीईओ के साथ जत्थेबंदी की कीटिग में एजंडे के मुताबिक हर एक प्वाइंट पर विस्तार से चर्चा की गई। कीटिग में अध्यापकों को मेडिकल बिल और वेतन संबंधी आ रही समस्याओं संबंधी जानकारी दी गई। जिसके बाद बीपीईओ ने क्लर्क धर्मवीर के साथ बातचीत करके समस्याओं को जल्द हल करने का भरोसा दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनियन के जिला प्रधान मनोज घई ने बताया कि बीपीईओ की तरफ से अध्यापकों को आ रही मुश्किलों की कुछ समस्याओं का मौके पर ही हल करवाते हुए बाकी बची समस्याओं का भी जल्द हल करने संबंधी जत्थेबंदी को पूर्ण विश्वास दिलाया। इस मौके पर सूबा समिति सदस्य लाल सिंह, दीदार सिंह ने कहा कि जत्थेबंदी शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए ब्लाक के पूरी तरह साथ है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर संभव कोशिश करने को पूरी तरह से तैयार है।

इस दौरान नेताओं की तरफ केंद्र की नई शिक्षा नीति की भी सख्त शब्दों में आलोचना की गई। इस मौके पर अध्यापक नेता बिक्रमजीत सिंह, रणबीर सिंह, जय सिंह, भूपिदर सिंह, रमेश कुमार, जसपाल सिंह, हरबंस सिंह और मंजू भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी