राजपुरा स्कूल्स सहोदय कांप्लेक्स की स्थापना की

राजपुरा के सीएम पब्लिक स्कूल में राजपुरा और इलाके के 18 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल एकत्रित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:14 PM (IST)
राजपुरा स्कूल्स सहोदय कांप्लेक्स की स्थापना की
राजपुरा स्कूल्स सहोदय कांप्लेक्स की स्थापना की

संस, राजपुरा (पटियाला) : राजपुरा के सीएम पब्लिक स्कूल में राजपुरा और इलाके के 18 सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल एकत्रित हुए। उन्होंने सीबीएसई के निर्देशों एवं नियमों के अनुसार राजपुरा स्कूल्स सहोदय कांप्लेक्स की स्थापना का निर्णय लिया। इस सहोदय ग्रुप में सभी 18 स्कूल प्रति माह मीटिग करके विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए नीतियां और प्रोग्राम तय करेंगे। इस प्रकार विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और देश को लाभ पहुंचेगा। राजपुरा स्कूल्स सहोदय कांप्लेक्स की पहली बैठक में सर्वसम्मति से इस सहोदय कांप्लेक्स का विधान और नियमों को पारित कर अपनाने का प्रस्ताव पास किया और सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें प्रधान गायत्री कौशल प्रिसिपल मुक्त पब्लिक स्कूल, उपप्रधान उषा चोपड़ा प्रिसिपल सीएम पब्लिक स्कूल, सेक्रेटरी छाया नरूला प्रिसिपल पटेल पब्लिक स्कूल, ज्वाइंट सेक्रेटरी हरबंत सिंह प्रिंसिपल आईसीएल स्कूल, कोषाध्यक्ष विनिता डेहरा प्रिसिपल स्मार्ट माइंड पब्लिक स्कूल को नियुक्त किया गया। धर्मपाल वर्मा डायरेक्टर सीएम पब्लिक स्कूल राजपुरा ने राजपुरा स्कूल्स सहोदय कांप्लेक्स के कार्यक्रम का आयोजन करने और पूरी कार्यवाही को निर्देशित करने में पूरा योगदान देकर सहोदय कांप्लेक्स का श्रीगणेश किया। इसके उपरांत प्रीतिभोज के पश्चात राजपुरा, बनूड़, मेहमा, कुत्थाखेड़ी एवं लेहला आदि स्थानों से पधारे सभी प्रिसिपल्स एवं डायरेक्टर्स को सीएम पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट की ओर से दीपावली पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी