मुलाजिम जत्थेबंदियों का वीसी दफ्तर के आगे पक्का धरना शुरू

पंजाबी यूनिवर्सिटी की ए क्लास अफसर एसोसिएशन पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ नान टीचिग व पुटा जत्थेबंदी ने वीसी दफ्तर के आगे पक्का धरना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 06:36 PM (IST)
मुलाजिम जत्थेबंदियों का वीसी दफ्तर के आगे पक्का धरना शुरू
मुलाजिम जत्थेबंदियों का वीसी दफ्तर के आगे पक्का धरना शुरू

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी की ए क्लास अफसर एसोसिएशन, पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ नान टीचिग व पुटा जत्थेबंदी ने वीसी दफ्तर के आगे पक्का धरना शुरू कर दिया है। मुलाजिम जत्थेबंदियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरा नहीं करता, तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा। बता दें कि पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा मुलाजिमों को पिछले तीन महीने से सैलरी जारी नहीं की। समय पर सैलरी न मिलने पर मुलाजिमों में यूनिर्सिटी के प्रति रोष पाया जा रहा है। इस दौरान पुटा प्रधान डा. निशान सिंह, गुरिदरपाल सिंह बब्बी व शपिदरपाल सिंह ने कहा कि त्योहार नजदीक है, इसके बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुलाजिमों को सैलरी जारी नहीं की। मुलाजिम कर्ज पर पैसे लेने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि तीन महीने की सैलरी न मिलने के चलते मुलाजिम काफी परेशान है।

chat bot
आपका साथी