दर्जा चार कर्मचारियों ने निकाली रोष रैली, मेयर को सौंपा मांगपत्र

सरकारी और अ‌र्द्ध सरकारी विभागों के चौथा दर्जा कर्मचारियों कांट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों ने रोष रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:01 PM (IST)
दर्जा चार कर्मचारियों ने निकाली रोष रैली, मेयर को सौंपा मांगपत्र
दर्जा चार कर्मचारियों ने निकाली रोष रैली, मेयर को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी और अ‌र्द्ध सरकारी विभागों के चौथा दर्जा कर्मचारियों, कांट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों सहित कोरोना योद्धा व नर्सिंग मुलाजिमों ने सरकारी छुट्टी होने के बावजूद राजिदरा अस्पताल कांप्लेक्स और जिला शिक्षा आफिस कांप्लेक्स में रोष रैली की। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार समेत स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म महिदरा के विरुद्ध प्रदर्शन किया। मुलाजिम मांग कर रहे हैं कि वर्कचार्ज, डेलीवेजिस, कांट्रैक्ट, आउटसोर्स समेत पार्ट टाइम कर्मचारी पिछले 10 से 15 वर्षो से काम कर रहे हैं, उनको बिना शर्त रेगुलर किया जाए, जिसमें कोरोना योद्धा समेत नर्सिंग स्टाफ और मल्टीटास्क वर्कर को पहल के आधार पर शामिल किया जाए। रेगुलाइजेशन एक्ट-2020 रद करके 2016-एक्ट लागू किया जाए। मुलाजिमों की बाकी मांगों में बराबर काम बराबर वेतन लागू की जाए, पे कमीशन की रिपोर्ट संशोधन कर लागू की जाए। दर्जा चार कर्मचारियों ने मेयर संजीव शर्मा बिट्टू के साथ मीटिग की और उनके नाम प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा। मुलाजिम नेताओं ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का विशेष केस बनाकर उनको पक्का किया जाए और उनको कम से कम 18 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाए। इस मौके पर मुलाजिम नेताओं में दर्शन सिंह लुबाना, दीपचंद हंस, रामकिशन, जगमोहन नोलखा, स्वर्ण सिंह बंगा, माधो लाल, अरुण कुमार, गगनदीप कौर, रामप्रसाद सहोता, चरनजीत कौर, प्रदीप कुमार, दर्सी प्रसन्न, प्रीतम चंद ठाकुर, इन्दरपाल वालों, गुरलाल सिंह, मनविन्दर कौर, सुखदेव सिंह, बलविन्दर कौर, राम योद्धा, प्रकाश सिंह, बिमला, अमरजीत सिंह, काका सिंह, शिवचरण, राम कैलाश, जसवंत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई की महा रैली में सभी मुलाजिम कामकाज छोड़कर शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी