शिक्षा प्रोवाइडरों ने सिद्धू का निवास घेरा

शहर में कई दिन से धरना लगाए बैठे शिक्षा प्रोवाइडरों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के निवास का घेराव करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 07:43 PM (IST)
शिक्षा प्रोवाइडरों ने सिद्धू का निवास घेरा
शिक्षा प्रोवाइडरों ने सिद्धू का निवास घेरा

जागरण संवाददाता, पटियाला : शहर में कई दिन से धरना लगाए बैठे शिक्षा प्रोवाइडरों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के निवास का घेराव करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षा प्रोवाइडर कैटेगरी से जुड़े अध्यापकों ने कहा कि सरकार ने उनकी भर्ती को लेकर वादाखिलाफी की है। उनकी एक भी मांग सरकार ने पूरी नहीं की। शिक्षा प्रोवाइडरों ने अपनी मांगों के बारे में कहा कि सरकार ने ट्रेंड प्राथमिक टीचर के अंतर्गत हमारी भर्ती की थी और उन्हें एमएचआरडी से टैट की छूट दी, जिसके कारण 2016 में हमें टैट से छूट मिली थी। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक एनसीईआरटी की सभी शर्तें विभागीय भर्ती समय पूरी की जिसके बाद उन्हें हायर क्वालीफिकेशन वालों को छोड़कर एनटीआर वालों को रेगुलर पोस्ट दी है। वह सरकार के पास से पूछना चाहते हैं कि उनका कसूर क्या है। वह सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें पक्का किया जाए।

chat bot
आपका साथी