डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मनाया विरोध दिवस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज विरोध दिवस को रक्षकों को बचाओ के रूप में शांत ढंग से विरोध प्रदर्शन करके मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:06 PM (IST)
डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मनाया विरोध दिवस
डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मनाया विरोध दिवस

जागरण संवाददाता, पटियाला (वि) : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज विरोध दिवस को 'रक्षकों को बचाओ' के रूप में शांत ढंग से विरोध प्रदर्शन करके मनाया गया। क्षेत्र के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डा. जतिदर सडाना ने कहा कि डाक्टर जिसे भगवान का रूप माना जाता है उसकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कोई सख्त नियम व कानून नहीं बनाए गए जिसके चलते कभी भी मरीज अथवा उसके परिजन आक्रोश में आकर अस्पताल स्टाफ के साथ गलत व्यवहार करते हैं। एपी हेल्थ केयर के संचालक डा. अरुण भंडारी ने कहा कि डाक्टरों पर हमले की बढ़ती घटनाओं और अस्पतालों में तोड़फोड़ करने पर चिता प्रकट करने के लिए एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। डा. मनप्रीत ग्लोबल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनप्रीत सिंह ने कहा कि कई बार कुछ शरारती तत्व मेडिकल क्षेत्र के लोगों को बदनाम करने के लिए गलत कार्य करते हैं इन्हें रोकने के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए। अग्रवाल हेल्थ केयर के विशेषज्ञ डा. रोहित अग्रवाल ने कहा कि हमारी मुख्य मांग प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाना, अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करना व डाक्टर अथवा अस्पताल पर हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देना है।

chat bot
आपका साथी