राजिदरा अस्पताल के डाक्टरों ने ब्लैक फंगस के मरीज का दूरबीन से किया सफल आपरेशन

राजिदरा अस्पताल के ईएनटी डाक्टरों ने मंगलवार को ब्लैक फंगस के मरीज का आपरेशन करके उसकी आंखें बचा लीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 07:06 PM (IST)
राजिदरा अस्पताल के डाक्टरों ने ब्लैक फंगस के मरीज का दूरबीन से किया सफल आपरेशन
राजिदरा अस्पताल के डाक्टरों ने ब्लैक फंगस के मरीज का दूरबीन से किया सफल आपरेशन

जागरण संवाददाता, पटियाला : राजिदरा अस्पताल के ईएनटी डाक्टरों ने मंगलवार को ब्लैक फंगस के मरीज का आपरेशन करके उसकी आंखें बचा लीं। आपरेशन सफल रहा जो दूरबीन के साथ किया है। इस दौरान टीम ने मरीज की आंख के आसपास ब्लैक फंगस को साफ करके आंखों को बचाया। आपरेशन ईएनटी विभाग के माहिर डा. संजीव भगत, डा. दिनेश कुमार शर्मा, डा. विश्व यादव और एनस्थीसिया विभाग के माहिर डाक्टरों की देखरेख में हुआ है। ईएनटी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डा. संजीव भगत ने बताया कि ब्लैक फंगस से आंख और आसपास के दूसरे हिस्सों को बचाने के लिए इसकी जल्दी पहचान करके आपरेशन करना बहुत जरूरी है। जब तक आपरेशन करके ब्लैक फंगस से गले हुए मांस को निकाल न दिया जाए तब तक दवा असर नहीं करती।

मेडिकल कालेज के प्रिसिपल डा. राजन सिगला ने बताया कि इस समय पर राजिदरा अस्पताल में ब्लैक फंगस के पांच मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से एक मरीज का आपरेशन किया जा चुका है। टीम दूसरे केस का आपरेशन करेगी। बाकी मरीजों पर डाक्टरों की नजर है। जरूरत पड़ने पर उनका भी आपरेशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी