जिला परिषद की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा, कई प्रस्ताव पारित

जिला परिषद परिसर में आज आयोजित की गई पहली बैठक में सदस्यों का परिचय करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:12 AM (IST)
जिला परिषद की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा, कई प्रस्ताव पारित
जिला परिषद की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा, कई प्रस्ताव पारित

जेएनएन, पटियाला : जिला परिषद परिसर में आज आयोजित की गई पहली बैठक में जहां सदस्यों का परिचय करवाया गया वहीं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिला परिषद की चैयरपर्सन राज कौर गिल की प्रधानगी में व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर व जिला परिषद की सीईओ प्रीति यादव की उपस्थिति में आयोजित की गई इस बैठक में जरनल, वित्त, ऑडिट, शिक्षा आदि मामलों पर सब कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया गया। मनरेगा योजना के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गईं। बैठक में सड़कों के किनारे बरमों पर चर्चा की गई और कहा गया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को शामिल कर सड़क किनारे बरम दुरूस्त किए जाएं। जिला परिषद के भवनों के किराए संबंधी कहा गया कि बकायादारों से समय रहते वसूली की जाए। आज के एजेंडे में ही आवारा पशुओं की रोकथाम संबंधी चर्चा की गई।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर व जिला परिषद की सीईओ प्रीति यादव ने बैठक में आए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सकारात्मक कार्य करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज करवाने वालों में विधायक हरिदर पाल सिंह चंदूमाजरा, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतनाम सिंह, सदस्य अश्विनी बत्ता, गगनदीप सिंह जौली जलालपुर, धर्म सिंह पहाड़पुर, मनिदर सिंह फ्रांसवाला के अलावा विभिन्न ब्लाक समितियों के चेयरमैन व सदस्य और जिला प्रशासन की ओर से जिला विकास एंव योजना अधिकारी सुरिदर सिंह ढिल्लों, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वरिदर सिंह टिवाणा, जिले के सभी ब्लॉक विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायत अधिकारी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी