प्रभजोत व पुखराज के दोहरे शतक की बदौलत पटियाला ने बनाए 631 रन

ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में पटियाला ने 631 रन बनाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 11:43 PM (IST)
प्रभजोत व पुखराज के दोहरे शतक की बदौलत पटियाला ने बनाए 631 रन
प्रभजोत व पुखराज के दोहरे शतक की बदौलत पटियाला ने बनाए 631 रन

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर लीग टूर्नामेंट में पटियाला बनाम फाजिल्का के बीच दो दिवसीय मैच के पहले दिन प्रभजोत सिंह और पुखराज मान के दोहरे शतक की बदौलत पटियाला ने 6 विकेट के नुकसान पर 631 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ध्रुव पांडव क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पटियाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए फायदेमंद भी साबित हुआ। टीम के लिए अहम योगदान प्रभजोत और पुखराज मान का रहा। इस दौरान प्रभजोत सिंह ने 213 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, वहीं पुखराज मान ने भी 201 रन बनाए। साथ ही करन कैला ने 70, प्रभसिमरन ने 51, सनवीर ने 1, मंदीप इंदर सिंह बावा ने 30, शिवम घई ने 33, गुरविदर भुल्लर ने 18 रन बनाए और 14 रन एक्स्ट्रा मिले।

फाजिल्का को पहली सफलता प्रभसिमरन को आउट करके 16वें ओवर में मिली। पिछले मैच के टॉप स्कोरर सनवीर सिंह वन डाउन पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन फाजिल्का ने केवल एक स्कोर पर ही पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने मंदीप सिंह आए और वो भी 30 रन बनाकर 62वें ओवर में आउट आ गए। फिर बल्लेबाजी करने पुखराज आए और उन्होंने प्रभजोत का साथ देते हुए 201 रन की लंबी पारी खेली।

फाजिल्का की ओर से गेंदबाजी में राहुल सक्सेना ने 37 ओवर में 218 रन देकर तीन विकेट, संदीप सिंह ने 19 ओवर में 120 रन देकर दो विकेट, सरबजिदर सिंह ने 12 ओवरों में 78 रन एक विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी