नोटबंदी व कोविड महामारी के बाद भी राज्य में विकास नहीं रुका : परनीत

सांसद परनीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार को जीएसटी नोटबंदी कोविड महामारी व बुरी आर्थिक हालत की बदौलत विभिन्न परेशानियों के बाद भी सीएम की बदौलत विकास कार्य नहीं रुके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 11:51 PM (IST)
नोटबंदी व कोविड महामारी के बाद भी राज्य में विकास नहीं रुका : परनीत
नोटबंदी व कोविड महामारी के बाद भी राज्य में विकास नहीं रुका : परनीत

जागरण संवाददाता, पटियाला : सांसद परनीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार को जीएसटी, नोटबंदी, कोविड महामारी व बुरी आर्थिक हालत की बदौलत विभिन्न परेशानियों के बाद भी सीएम की बदौलत विकास कार्य नहीं रुके। परनीत कौर शनिवार को सनौर के गांव अलीपुर वजीद साहिब में हलके के प्रसिद्ध बापू मान सिंह नंबरदार की याद में गांव विकास व पंचायत विभाग द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले कम्यूनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखने पहुंचीं। इस मौके उन्होंने कहा कि बापू मान सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे, जो हर समय लोगों की परेशानियों को हल करने व इलाके के विकास कार्य करवाने में अहम भूमिका निभाते थे। इस दौरान पीएडीबी डायरेक्टर महकरणजीत सिंह ग्रेवाल, बलाक समिति सनोर के चेयरमैन अश्वनी बत्ता, जोगिदर सिंह काकड़ा, प्रकाश अलीपुर, चेयरमैन अमृतपाल कौर, डा. गुरमीत सिंह, मनिदर सिंह, बलवंत सिंह के अलावा विभिन्न व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी