आश्रित संघर्ष कमेटी ने नौकरियों के लिए शैरी रियाड़ को दिया मांग पत्र

आश्रित संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह मनसिमरत सिंह ने मांगों के हल के लिए कांग्रेस नेता शैरी रियाड़ को कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पटियाला में एक मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:54 PM (IST)
आश्रित संघर्ष कमेटी ने नौकरियों के  लिए शैरी रियाड़ को दिया मांग पत्र
आश्रित संघर्ष कमेटी ने नौकरियों के लिए शैरी रियाड़ को दिया मांग पत्र

जागरण संवाददाता, पटियाला : आश्रित संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह, मनसिमरत सिंह ने मांगों के हल के लिए कांग्रेस नेता शैरी रियाड़ को कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पटियाला में एक मांग पत्र दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यूनियन मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी पीएसपीसीएल पंजाब के सदस्य सीएम आवास के पास बने सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल की पानी वाली टंकी पर अपनी नौकरियों की मांगों को लेकर दस दिन से परिवारों और बच्चों समेत चढ़कर संघर्ष कर चुके हैं। जिसके बाद पीएसपीसीएल और प्रशासन द्वारा नौकरियों की मांगों को पूरा करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने की शर्त और लिखित भरोसे के बाद रात 10 बजे धरने की समाप्ति की गई, परंतु अधिकारियों की ढीली कारगुजारी के कारण जो मीटिग एक हफ्ते में होनी तय हुई थी, वह पूरे एक महीने बाद पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में चीफ सेक्रेटरी पावरकाम आरके कौशिक की मौजूदगी में हुई।

chat bot
आपका साथी