राजपुरा के बठौणियां में डेंगू के तीन केस मिले, घर-घर सर्वे

राजपुरा के अधीन गांव बठौणियां में हाल ही में डेंगू के सामने आए तीन केसों के बाद गांव में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:50 PM (IST)
राजपुरा के बठौणियां में डेंगू के तीन केस मिले, घर-घर सर्वे
राजपुरा के बठौणियां में डेंगू के तीन केस मिले, घर-घर सर्वे

जागरण संवाददाता, पटियाला : राजपुरा के अधीन गांव बठौणियां में हाल ही में डेंगू के सामने आए तीन केसों के बाद गांव में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। तीन लोगों के बीमार होने के बाद वहां की पंचायत ने आरोप लगाया है कि नगर कौंसिल राजपुरा कांग्रेस की होने के कारण उनके गांव में फागिग नहीं करवाई जा रही जिसके चलते गांव के लोग बीमार हो रहे हैं और वे डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में गांव के लोगों ने डिप्टी कमिश्नर के पास शिकायत की तो उक्त शिकायत के बाद सेहत विभाग ने गांव में डेंगू के बचाव के लिए वहां पर दिन भर सर्वे किया और वहां के बीमार 20 लोगों की सैंपलिग करवाई है।

सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर गांव बठौणियां में आशा वर्करों के जरिए घर-घर का सर्वे किया है। परंतु वहां पर कोई भी बु़खार का नया केस सामने नहीं आया है। इससे पहले वहां पर तीन लोग डेंगू से ग्रस्त हैं। अब वहां पर 20 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डा. सोढी के मुताबिक गांव के 327 घरों का सर्वे किया तो वहां के 24 स्थानों पर मच्छरों का लारवा मिला जिसे मौके पर टीमों ने नष्ट करवा दिया है। जो लोग वहां बीमार हैं उन घरों के आसपास 83 घरों के भीतर स्प्रे करवा दिया है, जबकि फागिग के लिए म्यूनिसिपल कौंसिल राजपुरा के ईओ को कहा है। सीनियर मेडिकल आफिसर को साफ कहा है कि वे गांव के लोगों को डेंगू बुखार से बचाव करने के लिए जागरूकता अभियान जारी रखें। बुखार से बचाव के लिए गुरुद्वारा के जरिए अनाउंसमेंट करवाई जा रही है। आज चार नए केस, कुल 250 हुए

जिला एपिडिमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि आज जिले में चार डेंगू केस आए हैं। उनमें से तीन शहरी क्षेत्रों के हैं और एक ग्रामीण इलाके से संबंधित है। अब जिले में कुल मामले 250 हो गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि डेंगू बुखार से बचने के लिए सावधानियां बरतें। जिले में कोविड के दो पाजिटिव केस मिले

•िाला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि आज के टीकाकरण कैंपों में 2,760 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 1411078 हो गई है। इसमें सेकेंड डोज लगवाने वालों की संख्या 381595 है। आज प्राप्त 1592 कोविड रिपोर्टों में दो कोविड पाजिटिव हैं जो पटियाला शहर के हैं। पाजिटिव मामलों की संख्या 48,917 हो गई है। आज कोई मरीज स्वस्थ नहीं हुआ और न ही किसी मरीज की मौत हुई है। इस समय एक्टिव मामले 21 हैं।

chat bot
आपका साथी