पटियाला में कम होता नहीं दिख रहा कहर.. डेंगू के 32 नए केस

जिले में शनिवार रात से लेकर रविवार को दिनभर पड़ी बरसात ने एक बार फिर डेंगू की रोकथाम में बाधा पैदा कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:48 PM (IST)
पटियाला में कम होता नहीं दिख रहा कहर.. डेंगू के 32 नए केस
पटियाला में कम होता नहीं दिख रहा कहर.. डेंगू के 32 नए केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में शनिवार रात से लेकर रविवार को दिनभर पड़ी बरसात ने एक बार फिर डेंगू की रोकथाम में बाधा पैदा कर दी है। इस बरसात के बाद शहर के खुले इलाकों में पानी जमा होगा और वहां पर डेंगू का लारवा पनपेगा। सेहत विशेषज्ञ मानते हैं कि भले बरसात के कारण एक दो दिन का तापमान कम हो जाएगा लेकिन उसके बाद फिर मौसम सर्द नहीं होगा। ऐसे में डेंगू फिर पनपेगा और आगामी 15 दिनों तक डेंगू के हालात इसी तरह बनेंगे रहेंगे। जिला एपीडिमोलाजिस्ट डा. सुमित सिंह ने बताया कि रविवार को डेंगू के 32 नए केस आने से कुल संख्या 418 हो गई है। रविवार के केसों में शहरी क्षेत्र के 20 और 12 ग्रामीण इलाकों से हैं। 418 में से 240 सिटी पटियाला के हैं। अक्टूबर में प्रति दिन 15 केस

बात करें अगर अक्टूबर महीने के डेंगू के केसों की तो 24 दिनों के भीतर 370 केस आए हैं यानि प्रतिदिन केसों की संख्या 15 है। इससे पहले सितंबर महीने तक मात्र 63 केस थे। सेहत विभाग के मुताबिक सरहिद रोड पर स्थित अलीपुर रोड, फैक्ट्री एरिया, डीएमडब्ल्यू के आसपास की कालोनियां बिशन नगर व नजदीक इलाकों में से अधिक केस सामने आ रहे हैं। टीकाकरण कैंप में लगवाया 189 ने टीका

सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि रविवार को टीकाकरण कैंपों में 189 लोगो ने कोविड का टीका लगवाया। इसके साथ जिले में कोविड टीकाकरण की संख्या 14 लाख 24 हजार 837 हो गई है। 1041 रिपोर्टों में कोई भी कोविड पाजिटिव केस नहीं है। पाजिटिव मामलों की कुल संख्या 48,921 है। रविवार को एक मरीज ठीक हुआ है इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47546 हो गई है। इस समय एक्टिव मामले की संख्या 17 है। रविवार को किसी भी कोविड पाजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई। सेहत विभाग की टीमों ने आज 454 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। यहां लगेगा 18 प्लस वालों को टीका

कल 25 अक्तूबर को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा। उनमें पटियाला शहर के कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, कम्यूनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, सरकारी राजिदरा अस्पताल, पुलिस लाईन अस्पताल, मोदी ़खाना सामने मोती बा़ग, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र आनंद नगर बी, बिशन नगर, सिकलीगर बस्ती, सूलर, सिटी ब्रांच, जुझार नगर, समाना के सब डिवी•ान अस्पताल, अग्रवाल धर्मशाला और रविदास गुरूद्वारा, संत नगर और अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र, राजपुरा का पटेल कालेज, घनौर का सरकारी स्कूल, कम्यूनिटी सेहत केंद्र पातड़ां के इलावा ब्लाक भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधनसांधा, शुतराना और कौली के लगभग 60 गांवों में कोविड टीकाकरण होगा। इसके इलावा माता कौशल्या अस्पताल में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ट्रैवलर्ज को पहली डो•ा के 28 दिनों बाद कोवीशीलड वैक्सीन की दूसरी डो•ा भी लगाई जायेगी।

chat bot
आपका साथी