डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों को डेंगू बुखार के लक्षण बताए

डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल नाभा में प्रधानाचार्य डा. मीना मेहता के नेतृत्व में विद्यार्थियों व अध्यापकों को डेंगू बुखार के बारे में जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:02 PM (IST)
डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों को डेंगू बुखार के लक्षण बताए
डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों को डेंगू बुखार के लक्षण बताए

संवाद सूत्र, नाभा-पटियाला : डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल नाभा में प्रधानाचार्य डा. मीना मेहता के नेतृत्व में विद्यार्थियों व अध्यापकों को डेंगू बुखार के बारे में जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इसमें अस्पताल नाभा के सेहत कर्मियों द्वारा बच्चों व अध्यापकों को डेंगू बुखार के लक्षण के साथ-साथ बचाव के उपाय भी बताए गए। अस्पताल से आए सुखदेव सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने डेंगू बुखार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह वायरस मच्छरों से फैलता है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है जो कि एडीज एजिप्टी नामक मादा मच्छर के काटने पर फैलता है। इस बुखार में सिर में तेज दर्द, मांसपेशियों में खिचाव, जी मचलना आदि है। यह मच्छर साफ रुके हुए पानी में अंडे देता है। इससे बचाव का एकमात्र यहीं उपाय है कि हम घरों की छतों में, टूटे हुए बर्तनों और अन्य किसी भी स्थान पर पानी को एकत्रित ना होने दें। उन्होंने बताया कि हमें पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। यदि किसी को सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर डेंगू की जांच करवाएं जो सरकार के द्वारा मुफ्त किया जाता है। प्रधानाचार्य डा. मीना मेहता ने सिविल अस्पताल से आए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाया गया यह अभियान सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी