शिक्षा मंत्री की कोठी के सामने प्रदर्शन कल

टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन ने 17 नवंबर को संगरूर में शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिगला की कोठी के आगे रोष प्रदर्शन करने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 01:24 AM (IST)
शिक्षा मंत्री की कोठी के सामने प्रदर्शन कल
शिक्षा मंत्री की कोठी के सामने प्रदर्शन कल

जागरण संवाददाता, पटियाला : टेट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन ने 17 नवंबर को संगरूर में शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिगला की कोठी के आगे रोष प्रदर्शन करने का एलान किया है। राज्य नेता अमन सेखा ने कहा कि बेरोजगार बीएड अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री सिगला और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार पर पंजाब के शिक्षा प्रबंध को खराब करने के आरोप लगाए हैं। नेताओं ने कहा कि शिक्षा सचिव का रवैया तानाशाही वाला है। नेताओं ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में करीब 30 हजार अध्यापक के पद खाली हैं, लेकिन अभी तक इन पदों को भरा नहीं गया है। जिसके रोष में संगरूर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी