डीटीएफ के नेतृत्व में मुलाजिमों और पेंशनरों ने पक्के मोर्चे में शमूलियत की

कच्चे मान भत्ता वर्करों और पक्के मुलाजिमों की लंबे समय से लटकती आ रही मांगों के चलते पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स साझा फ्रंट के आह्वान पर मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के हलका मोरिडा में पक्का मोर्चा शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:12 PM (IST)
डीटीएफ के नेतृत्व में मुलाजिमों और  पेंशनरों ने पक्के मोर्चे में शमूलियत की
डीटीएफ के नेतृत्व में मुलाजिमों और पेंशनरों ने पक्के मोर्चे में शमूलियत की

जागरण संवाददाता, पटियाला : कच्चे, मान भत्ता वर्करों और पक्के मुलाजिमों की लंबे समय से लटकती आ रही मांगों के चलते पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स साझा फ्रंट के आह्वान पर मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के हलका मोरिडा में पक्का मोर्चा शुरू कर दिया गया है। जिसमें जिला पटियाला से बड़ी संख्या मुलाजिमों और अध्यापकों ने शमूलियत की।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट,पटियाला के जिला प्रधान अतिदरपाल घग्गा और जिला सचिव हरविदर रखड़ा ने कहा कि वेतन आयोग में मुलाजिम हितों के अनुसार संशोधन करवाने, पेंशनर्स के वेतन आयोग का नोटिफिकेशन जारी करवाने, परख समय एक्ट रद करते हुए 31-12-15 के बाद भर्ती/रेगुलर हुए मुलाजिमों को बाकी मुलाजिमों के बराबर लाभ दिलाने, हर तरह के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करवाने, मान-भत्ता वर्करों पर कम से कम वेतन कानून लागू करवाने, 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने, 20 जुलाई 2020 के बाद भर्ती किये मुलाजिमों पर केंद्र के बजाय पंजाब के वेतन स्केल लागू करवाने समेत अन्य मुलाजिम मांगों संबंधी चल रहे संघर्ष को तेज करते पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स सांझा फ्रंट की तरफ से मोरिडा के बस अड्डा के नजदीक पक्का मोर्चा शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी