डीटीएफ ने शिक्षा सचिव का पुतला जलाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : लंबे समय से ट्रैक से उतरी सरकारी शिक्षा प्रणाली को फिर लाइन पर लाने के बज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:22 PM (IST)
डीटीएफ ने शिक्षा सचिव का पुतला जलाया
डीटीएफ ने शिक्षा सचिव का पुतला जलाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : लंबे समय से ट्रैक से उतरी सरकारी शिक्षा प्रणाली को फिर लाइन पर लाने के बजाय झूठे आंकड़ों से स्कूली शिक्षा का स्तर और गिराकर शिक्षा सचिव की तरफ से 'आओ पेपर पेपर खेलें' की सोची समझी चाल चली जा रही है। यह बातें डीटीएफ (डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट) पटियाला के जिला प्रधान अतिदरपाल घग्गा ने जिला शिक्षा अफसर पटियाला के दफ्तर बाहर अध्यापकों की हाजिरी में शिक्षा सचिव का पुतला फूंकने के बाद कहीं। मौके पर राज्य प्रधान विक्रम देव, मुख्य प्रवक्ता हरदीप टोडरपुर और जिला अध्यापक नेताओं में अमनदीप देवीगड़, हरविदर रखड़ा, जगपाल चहल, राजिदर सिंह, जगतार सिंह, हरविदर बेलूमाजरा, भूपिदर सिंह, भरत कुमार, सोनी पटियाला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी