दु‌र्व्यवहार करने के मामले में कार्रवाई की मांग

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अलूणा के इंचार्ज राजविदर कौर और एसटीआर वालंटियर कपूर सिंह से दु‌र्व्यवहार व जारी नोटिसों का डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने गंभीर नोटिस लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:48 PM (IST)
दु‌र्व्यवहार करने के मामले में कार्रवाई की मांग
दु‌र्व्यवहार करने के मामले में कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, पटियाला : सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अलूणा के इंचार्ज राजविदर कौर और एसटीआर वालंटियर कपूर सिंह से दु‌र्व्यवहार व जारी नोटिसों का डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने गंभीर नोटिस लिया है। डीटीएफ के जिला प्रधान अतिदरपाल घग्गा और जिला सचिव अमनदीप देवीगढ़ ने कहा कि विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों की तरफ से स्कूल में आकर सरकारी एलिमेंट्री स्कूल के एसटीआर वालंटियर कपूर सिंह के साथ दु‌र्व्यवहार करते हुए भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना का तत्काल नोटिस लेते हुए फ्रंट ने मामला जिला शिक्षा अफसर (प्राइमरी) के ध्यान में लाया गया था। अध्यापक नेताओं ने कहा कि पड़ताल को प्रभावित करने की मंशा के साथ संबंधित अधिकारियों ने 20 अप्रैल को उपरोक्त स्कूल का रिकार्ड अपने कब्जे में लेकर देर शाम अध्यापक कपूर सिंह पर हाजिरी रजिस्टर में हाजरी न लगाने का आरोप लगाकर और स्कूल इंचार्ज राजविदर कौर को हाजरी रजिस्टर में कमियां होने के नाम पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिला शिक्षा अफसर की तरफ से जिम्मेवार अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो जत्थेबंदी संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी।

chat bot
आपका साथी