डीटीएफ ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) नाभा इकाई ने गुरु रविदास मंदिर बौडा गेट नाभा में पांचवीं आठवीं और दसवीं कक्षा की छात्रवृत्ति परीक्षा-2020 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 11:07 PM (IST)
डीटीएफ ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
डीटीएफ ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, नाभा, पटियाला : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) नाभा इकाई ने गुरु रविदास मंदिर बौडा गेट नाभा में पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा की छात्रवृत्ति परीक्षा-2020 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार तथा मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं कॉपी प्रदान की गई। इस अवसर पर डीटीएफ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमदेव सिंह, जिला नेता हरविदर सिंह रखड़ा, राम शरण और भजन सिंह नोहरा ने छात्रों से पाठ्यक्रम के साथ-साथ महान देशभक्तों और विद्वानों के जीवन संघर्ष को पढ़ने का आग्रह किया। इनके अलावा प्रधानाध्यापक परमिदर सिंह राजगढ़, मास्टर सुखवीर सिंह ने भी छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। इस अवसर पर सादिक मोहम्मद, हरविदर सिंह, बलकार सिंह, जगदीप सिंह मंडौर, मास्टर मोहन सिंह, मनप्रीत सिंह और छात्रों के माता-पिता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी