आर्ट एंड क्राफ्ट को लाजमी विषयों के साथ लागू करके नई भर्ती करे विभाग

राज्य भर में खाली पड़े पांच हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:22 PM (IST)
आर्ट एंड क्राफ्ट को लाजमी विषयों के 
साथ लागू करके नई भर्ती करे विभाग
आर्ट एंड क्राफ्ट को लाजमी विषयों के साथ लागू करके नई भर्ती करे विभाग

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिक्षा विभाग द्वारा रैशनलाइजेशन पालिसी की आड़ में स्कूल में बंद किए जा रहे आर्ट एंड क्राफ्ट विषय को दोबारा लागू करवाने और राज्य भर में खाली पड़े पांच हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन की मीटिग हुई। मीटिग के दौरान बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन के प्रधान हरजिदर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में संघर्ष की अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिसके तहत घर-घर जाकर विषय प्रति और सरकार की गलत नीतियों प्रति जागरूक भी किया जाएगा। हरजिंदर ने बताया कि शिक्षा विभाग का दायरा कम करने के मकसद से आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे अहम विषय को स्कूलों में खत्म किया जा रहा है। जिस कारण इस विषय में रूचि लेने वाले विद्यार्थियों के टैलेंट को पहचान नहीं मिल पा रही। जबकि विश्व भर में इस फील्ड के मशहूर आर्टिस्टों ने उपलबधियां हासिल करके देश का नाम रौशन किया है। ऐसे में पंजाब सरकार स्कूलों में ऐसे विषय को खत्म कर रही है, जोकि निराशाजनक है। इसके अलावा मीटिग में विषय को लागू करवाने और लोगों को पंजाब सरकार की गलत नीतियों संबंधी जागरूक करने के लिए विभिन्न फैसले लिए गए।

यूनियन के उप प्रधान धर्मवीर ने बताया कि अगर सरकार द्वारा विषय को दोबारा लागू न किया गया तो आने वाले दिनों में सीएम आवास का घेराव भी किया जाएगा। यूनियन सदस्यों ने सरकार ने सरकार से मांग की कि जल्द आर्ट एंड क्राफ्ट विषय को लाजमी विषयों के साथ लागू करके नई भर्ती की जाए।

chat bot
आपका साथी