सरकारी कालेज बनाने के लिए विधायक को दिया मांग पत्र

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने समाना के विधायक काका राजिदर सिंह को पब्लिक कालेज को सरकारी कालेज बनाने के लिए मांग पत्र दिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:39 PM (IST)
सरकारी कालेज बनाने के लिए विधायक को दिया मांग पत्र
सरकारी कालेज बनाने के लिए विधायक को दिया मांग पत्र

संसू, समाना (पटियाला)

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने समाना के विधायक काका राजिदर सिंह को पब्लिक कालेज को सरकारी कालेज बनाने के लिए मांग पत्र दिया। यूनियन के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह ने बताया पंजाब स्टूडेंट यूनियन पिछले काफी समय से इस मांग को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पब्लिक कालेज के अर्ध सरकारी कालेज होने से लगातार फीसों को बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर अक्षय घग्गा ने कहा सरकारी कालेज में विद्यार्थी 10 से 12 हजार रुपये में बीए का कोर्स कर रहे हैं, जबकि पब्लिक कालेज में यह फीस 22 हजार से भी ज्यादा है। इसके अतिरिक्त कालेज में अन्य कई तरह के कोर्स कराने की जरूरत है, लेकिन पब्लिक कालेज में पहले से चल रहे कोर्स को भी बंद किया जा रहा है। जैसे बीएससी, एग्रीकल्चर कोर्स को बंद किया जा रहा है।

जत्थेबंदी के जिला प्रधान लखविदर सिंह ने कहा पब्लिक कालेज में फीस अधिक होने से क्षेत्रवासी बच्चों को पटियाला जाकर शिक्षा हासिल करनी पड़ रही है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया विधायक काका राजिदर सिंह ने इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी नौ सितंबर को समाना में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पर विद्यार्थी नेता दविदर देदना, मनदीप सिंह, शैंटी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी