श्री केदारनाथ धाम भंडारे में सहयोग दें लोग : विजय चुघ

श्री केदारनाथ धाम ( उत्तराखंड) में लंगर लगाने वाली संस्था श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल इस वर्ष सातवें भंडारे का आयोजन कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:11 PM (IST)
श्री केदारनाथ धाम भंडारे में  सहयोग दें लोग : विजय चुघ
श्री केदारनाथ धाम भंडारे में सहयोग दें लोग : विजय चुघ

जागरण संवादादाता, पटियाला : श्री केदारनाथ धाम ( उत्तराखंड) में लंगर लगाने वाली संस्था श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल इस वर्ष सातवें भंडारे का आयोजन कर रही है। सेवादल के पटियाला शाखा के प्रधान विजय चुघ ने बताया कि इस बार कोरोना के चलते श्री केदारनाथ यात्रा देरी से आरंभ हुई है, पर उनकी संस्था को यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड प्रशासन ने भंडारा लगाने की अनुमति दी है। 30 सितंबर को सेवादल के राष्ट्रीय प्रधान जनक राज बांसल की अध्यक्षता में भंडारा भेजने का फैसला लिया है। देश भर में फैली सेवादल की 45 शाखाओं के इलावा यूएसए और इंग्लैंड शाखा के सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भंडारे का बजट अधिक होने की वजह से सेवादल की लोग अधिक से अधिक मदद करें। इस वर्ष श्री केदारनाथ पर जाने वाले हर यात्री को सेवादल की ओर से ठहरने, नहाने को गर्म पानी, 24 घंटे लंगर, मेडिकल सेवा के अलावा वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी। सेवादार दिन-रात यात्रियों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे। लोग सामग्री जैसे राशन, कंबल दवाइयां या अन्य सामान भेज सकते हैं।

chat bot
आपका साथी