चोरी की गाड़ी का जीपीएस सिस्टम ट्रेस कर दिल्ली पुलिस पहुंची पटियाला

चोरी हुई एक कार के जीपीएस सिस्टम को ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस शनिवार को पटियाला पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:00 AM (IST)
चोरी की गाड़ी का जीपीएस सिस्टम ट्रेस कर दिल्ली पुलिस पहुंची पटियाला
चोरी की गाड़ी का जीपीएस सिस्टम ट्रेस कर दिल्ली पुलिस पहुंची पटियाला

जागरण संवाददाता, पटियाला : दिल्ली के जनकपुरी इलाके से करीब दो महीने पहले चोरी हुई एक कार के जीपीएस सिस्टम को ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस शनिवार को पटियाला पहुंची। दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल मांगे राम के साथ तीन मुलाजिम थे जो राजपुरा से जीपीएस लोकेशन का पीछा करते हुए हीरा बाग तक पहुंचे। यहां सिटी राजपुरा थाना के इंचार्ज गुरप्रताप सिंह थाने के मुलाजिमों के साथ थे। पुलिस टीम ने हीरा बाग जैन पेट्रोल पंप के नजदीक कार को देखा, जिसे कब्जे में लेने के बाद गाड़ी को साथ ले गए। कांस्टेबल मांगे राम ने कहा कि गाड़ी के कागजात कब्जे में लिए हैं जिसके इंजन व चैसी नंबर को चेक करवाएंगे। वहीं थाना सिटी राजपुरा के इंचार्ज गुरप्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपना काम कर रही है, जिन्हें पटियाला पुलिस सहयोग दे रही है।

जनकपुरी से चोरी हुई करीब 12 लाख रुपये की कार का जीपीएस सिस्टम आन हुआ तो दिल्ली पुलिस इसे ट्रेस करने लगी। शनिवार को राजपुरा के पास लोकेशन मिलने के बाद पटियाला के हीरा बाग तक पहुंची। यहां 200 मीटर इलाके में चोरी हुई कार की कंपनी व समान माडल की दूसरी गाड़ी नहीं मिली बल्कि एक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी मिली। करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद कार को लेने के लिए एक युवक पहुंचा तो पुलिस ने उसे काबू करने के बाद दस्तावेज मांगे। नंबर प्लेट से लेकर इंजन व चैसी नंबर चेक किया लेकिन कुछ क्लियर नहीं हुआ। इसके बाद गाड़ी के टायर चेक किए तो टायर बदले हुए पाए गए। 2020 माडल की नई कार के सिर्फ टायर ही बदले थे और अंदर कंपनी के फिटेड म्यूजिक सिस्टम की स्क्रीन बंद पाई गई। देर शाम तक दिल्ली पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेने के बाद पूछताछ करने में जुटी थी। कार पर लगी नंबर प्लेट पर पंजाब का नंबर लिखा था, जिसे आनलाइन चेक करने पर राकेश नामक व्यक्ति के नाम पर कार की रजिस्ट्रेशन दिख रही थी।

chat bot
आपका साथी