नए बन रहे बस स्टैंड के कार्य का डीसी ने लिया जायजा

डीसी संदीप हंस ने शनिवार सुबह पटियाला-राजपुरा रोड पर बन रहे नए बस स्टैंड के चल रहे काम का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:48 AM (IST)
नए बन रहे बस स्टैंड के कार्य का डीसी ने लिया जायजा
नए बन रहे बस स्टैंड के कार्य का डीसी ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, पटियाला : डीसी संदीप हंस ने शनिवार सुबह पटियाला-राजपुरा रोड पर बन रहे नए बस स्टैंड के चल रहे काम का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने कहा कि बस स्टैंड के चल रहे कार्य के चलते बेशक पटियाला-राजपुरा रोड को बंद कर दिया गया है। पर अगले कुछ दिनों में फ्लाईओवर पर स्लैब डालने के बाद जल्द इस रास्ते को पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि बस स्टैंड की बिल्डिग की छत की सभी स्लैब का काम पूरा हो चुका है। अब फर्श, प्लस्तर, बसों के चलने के लिए पेवमेंट का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के कार्य पर समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पटियाला के लोगों को यहां ट्रैफिक जाम समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन एसएल गर्ग ने बताया कि यहां पिल्लर बनाने का काम पूरा हो चुका है। इस दौरान डीएम चरणजीत सिंह, पीआरटीसी के एएमडी नितिष सिगला, एसपी पलविदर सिंह चीमा, सुरिदर सिंह के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी