डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की वित्त आयुक्त से बैठक आज

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की हड़ताल जारी है। बुधवार को दफ्तर के सभी मुलाजिम सामूहिक छुट्टी पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:27 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन 
की वित्त आयुक्त से बैठक आज
डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की वित्त आयुक्त से बैठक आज

जागरण संवाददाता, पटियाला : डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की हड़ताल जारी है। बुधवार को दफ्तर के सभी मुलाजिम सामूहिक छुट्टी पर रहे। इस दौरान दफ्तरी कामकाज को पूर्ण तौर पर बंद रखा गया। जबकि दूसरी ओर सब रजिस्ट्रार दफ्तर में लोगों की परेशानी को हल करने के लिए प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया गया है। डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन पटियाला के प्रधान केसर सिंह ने कहा कि स्टेट कमेटी द्वारा मीटिग में जो फैसला लिया जाएगा, उसके अनुसार ही यूनियन अगली रणनीति तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मांगो के प्रति टाल मटोल वाली नीति के खिलाफ ही मुलाजिमों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि वीरवार को यूनियन की वित्त आयुक्त से मीटिग है, मीटिग में मांगों को लेकर क्या चर्चा होती है, उस संबंधी पता लगने के बाद ही अगली रणनीति तय की जाएगी। हड़ताल के चलते प्रापर्टी की रजिस्ट्रेशन का काम भी बंद रखा गया था।

chat bot
आपका साथी