डीसी दफ्तर कर्मियों ने डिविजनल कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा

मांगें पूरी करवाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे डीसी दफ्तर कर्मचारियों की मीटिग डीसी दफ्तर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:17 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मियों ने डिविजनल 
कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा
डीसी दफ्तर कर्मियों ने डिविजनल कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा

जागरण संवाददाता, पटियाला : मांगें पूरी करवाने को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे डीसी दफ्तर कर्मचारियों की मीटिग डीसी दफ्तर में हुई। मीटिग की अगुआइ यूनियन प्रधान केसर सिंह ने कही। इस दौरान मुलाजिमों ने डिविजनल कमिश्नर को ज्ञापन देकर उनकी मांगें पूरी करवाने की मांग की। इस दौरान केसर सिंह ने कहा कि मुलाजिमों की प्रमोशन, डीए की किस्तें पेंडिग व विभागों में खाली पदों को भरने के अलावा विभिन्न मांगें लंबित हैं। मुलाजिम पिछले लंबे समय से संघर्ष कर करते आ रहे हैं। सरकारी नुमाइंदों से जितनी बार मीटिग हुई, बस भरोसा ही मिला। इससे मुलाजिमों में रोष बढ़ता जा रहा है।

प्रधान केसर सिंह ने कहा कि स्टेट बाडी के फैसले पर यहां पटियाला में डिविजनल कमिश्नर को मांग पत्र दिया गया है। अगर इसके बाद भी सरकार ने मुलाजिम मांगों पर उचित कदम नहीं उठाया तो मुलाजिमों द्वारा अपने संघर्ष को बड़ा रूप दिया जाएगा। इस दौरान जसपाल सिंह, हरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, हरजीत सिंह के अलावा विभिन्न मुलाजिम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी