मंडियों में धान की खरीद व कार्यों की समीक्षा

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बुधवार को खरीद एजेंसियों मंडी बोर्ड के अधिकारियों तहसीलदार व खेतीबाड़ी अधिकारियों के साथ मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:30 PM (IST)
मंडियों में धान की खरीद व कार्यों की समीक्षा
मंडियों में धान की खरीद व कार्यों की समीक्षा

जागरण संवाददाता, पटियाला : डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बुधवार को खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड के अधिकारियों, तहसीलदार व खेतीबाड़ी अधिकारियों के साथ मीटिग की। इस दौरान डीसी ने जिले की मंडियों में धान के खरीद कार्यों की समीक्षा करते हुए नमी की मात्रा तय से ज्यादा न होने देने का खास ख्याल रखने को कहा। डीसी ने कहा कि मौसम में बदलाव के अनुसार तापमान में गिरावट के मद्देनजर, अगर सुबह व देर शाम धान की कटाई जारी रहती है तो नमी की मात्रा बढ़ेगी। इसलिए हम सबको किसानों को जागरूक करना चाहिए कि वह केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों अनुसार नमी की मात्रा व सुबह और देर शाम को फसल की कटाई करने से गुरेज करें।

मीटिग में डीएफएससी मेजर गुरप्रीत सिंह कंग ने मंडियों में धान की आमद व खरीद की स्थिति के बारे में डीसी को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 3.06 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि 93 फीसद फसल की खरीद के बाद लिफ्टिंग हो चुकी है। इसी तरह 89 फीसद पेमेंट का भुगतान किया जा चुका है। डीसी संदीप हंस ने दूसरे राज्यों से धान की आमद को रोकने के लिए नियुक्त किए नौ फ्लाइंग टीमों के काम की समीक्षा की। डीएफएससी मेजर कंग ने बताया कि अब तक इन फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा 2053 वाहनों की जांच की गई है और पांच पर एफआइआर दर्ज की गई। इस दौरान जिला मंडी व इनफोर्समेंट अफसर अजयपाल सिंह ने डीसी को भरोसा देते कहा कि मंडियों में सिर्फ धान की ट्रालियों को ही दाखिल होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी