वोटर दिवस पर डीसी ने वोटर जागरूकता वैन को किया रवाना

11वें जिला स्तरीय वोटर दिवस पर एसएसटी नगर स्थित पालिटेक्निक कालेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:07 AM (IST)
वोटर दिवस पर डीसी ने वोटर जागरूकता वैन को किया रवाना
वोटर दिवस पर डीसी ने वोटर जागरूकता वैन को किया रवाना

जागरण संवाददाता, पटियाला : 11वें जिला स्तरीय वोटर दिवस पर एसएसटी नगर स्थित पालिटेक्निक कालेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने वोटर जागरूकता वैन हरी झंडी दिखाकर रवाना की। यहां डीसी के साथ एडीसी पूजा स्याल भी मौजूद रहीं।

डीसी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने वोट के हक प्रति जागरूक होना चाहिए। डीसी व एडीसी ने ई ईपिग संबंधी कहा कि चुनाव कमिशन की ओर से वोटरों को अपना वोटर कार्ड अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटाप के जरिए डाउनलोड करने की सहुलियत प्रदान की है। वोटर वोटिग वाले दिन पोलिग संबंधी अपनी वोट पर्ची भी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान जिला नोडल अफसर प्रो. गुरबख्शीश सिंह अंटाल ने साल 2020 दौरान करवाई गई स्वीप गतीविधियों संबंधी रिपोर्ट पेश की। इस दौरान सबसे ज्यादा नौजवानों को बतौर वोटर रजिस्टर्ड करने के लिए चुनाव अफसर हलका नाभा के एसडीएम काला राम कांसल, पंजाब बेस्ट नोडल अफसर स्वीप प्रो. गुरबखशीश सिंह अंटाल, बेस्ट नोडल अफसर प्रो. बरजिदर सिंह टोहड़ा, चुनाव तहसीलदार राम जी लाल, बेस्ट बीएलओ बीरइंद्र सिंह के अलावा उजागर सिंह, जगदीप सिंह व जगविदर सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसी ने बताया कि यह स्वीप वैन बृध आश्रम चौरा, सोसायटी फार हैंडीकैप्ड सैफदीपुर, जिला सैनिक दफ्तर में वोटरों को जागरूक करेगी।

मतदान नहीं करते हैं, तो किसी भी समस्या पर शिकायत करने का अधिकार नहीं: मेयर

पटियाला : 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर निगम में मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय वोटर दिवस पर राष्ट्र हित में वोट के अधिकार का सम्मान करते हुए इसका सही उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के वासी हैं। राष्ट्रहित में हम सभी को अपने वोट अधिकार का सम्मान करते हुए इसका बिना किसी जाति, धर्म और पक्षपात के इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने निगम कर्मचारियों से कहा कि वह अपने आसपास या संपर्क में आने वाले युवाओं व विद्यार्थियों को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। मेयर ने कहा कि यदि हम वोट नहीं बनवाते हैं और मतदान नहीं करते हैं, तो हमें देश की किसी भी समस्या पर शिकायत करने का अधिकार नहीं है। अगर हमें पांच सालों के लिए बेहतर विकास चाहिए तो वोट डालने से पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, ताकि बाद में पछताना ना पड़े। इस मौके ज्वाइंट कमिश्नर अविकेष गुप्ता, ज्वाइंट कमिश्नर लाल विश्वास, पार्षद हरविदर सिंह निप्पी, विजय कूका, अतुल जोशी, राजिदर कुमार, संदीप मल्होत्रा, गिन्नी नागपाल, हैप्पी वर्मा, राजिदर शर्मा, राजेश मंडोरा, सुपरिटेंडेंट गुरविदर सिंह, रवदीप सिंह, विशाल स्याल, संजीव गर्ग, रमिदर सिंह, अनीश बांसल, लवनीश गोयल, डीसीएफए नीरज रहेजा, इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह चावला, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, रूप कुमार, करण गौड़, संजय हंस सहित अन्य कर्मचरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी