वोटर सूची में संशोधन को लगाए कैंपों का लिया जायजा

जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने शनिवार को वोटर सूची में संशोधन के लिए लगाए कैंप का अचानक दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 09:06 PM (IST)
वोटर सूची में संशोधन को लगाए कैंपों का लिया जायजा
वोटर सूची में संशोधन को लगाए कैंपों का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने शनिवार को वोटर सूची में संशोधन के लिए लगाए कैंप का अचानक दौरा किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को नौजवान, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर व बुजुर्ग तक पहुंच बनाने के निर्देश जारी किए। इस दौरान डीसी ने बूथ लेवल पर काम कर रहे बीएलओ के पास जमा हुए फार्मों की पड़ताल की व साथ ही निर्देश दिए कि कैंप में जितने भी फार्म जमा हुए हैं, को बूथ लेवल रिपोर्ट जिला चुनाव दफ्तर में कैंप के तुरंत बाद जमा करवाए जाएं।

इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर गरुड़ एप का प्रयोग किया जा रहा है और वोटरों को भी वोटर हेल्पलाइन एप संबंधी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पटियाला देहाती के बूथ नंबर 149 से 152 बीएन खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बूथ नंबर 159 व 160 प्राइम पब्लिक सकूल घुम्मन नगर, बूथ नंबर 161 से 164, जिला उद्योग केंद्र सरहिद रोड पर 177 से 180, मार्केट कमेटी दफ्तर अनाज मंडी पटियाला का दौरा किया। डीसी ने बताया कि 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो वोटर सूची की स्पेशन समरी रिवीजन का काम एक नवंबर से शुरू किया गया है जोकि 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा बूथ स्तर पर लगाए जा रहे अगले कैंप सात नवंबर 2021, 20 नवंबर 2021, 21 नवंबर 2021 को समूह पोलिग बूथों पर कैंप लगाए जाएंगे। यहां बीएलओ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने पोलिग बूथों पर बैठकर पब्लिक से 6,7,8,8 ओ फार्म लेंगे। उन्होंने बताया कि जिस नौजवान की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होगी, का नाम जरूरी तौर पर वोटर सूची में शामिल करवाया जाए। उन्होंने बताया कि जिला में 1784 पोलिग स्टेशन है हर पोलिग स्टेशन पर संबंधित चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर द्वारा बीएलओ की नियुक्ति की गई है। जिला में अब तक वोटरों की संख्या 14,75754 है। जिसमें से 772467 पुरुष और 703228 महिलाएं व 59 ट्रांसजेंडर हैं।

chat bot
आपका साथी