डीएवी कालेज पटियाला ने गणित प्रतियोगिता में फिर लहराया जीत का परचम

खालसा कालेज पटियाला की ओर से गणित विषय पर पोस्टर को माडल बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 11:19 PM (IST)
डीएवी कालेज पटियाला ने गणित प्रतियोगिता में फिर लहराया जीत का परचम
डीएवी कालेज पटियाला ने गणित प्रतियोगिता में फिर लहराया जीत का परचम

जागरण संवाददाता, पटियाला: विद्यार्थियों की कला को उजागर करने के उद्देश्य से खालसा कालेज पटियाला की ओर से गणित विषय पर पोस्टर को माडल बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 15 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य विषय लाइफ हिस्ट्री एंड फाइंडिग ऑफ मैथमैटिक्स, ज्योग्राफिकल हिस्ट्री आफ मैथमैटिक्स थे। डीएवी पटियाला के छात्रों ने दोनों श्रेणियों में जीत का परचम लहराया। सुरभि महाजन और दिया सिगला साइंस तथा विज्ञान के एकीकरण के बारे में वर्णित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा साथ ही 1100 रुपये का नकद इनाम भी प्राप्त किया। इसी के साथ विद्यालय की दूसरी टीम को 250 रुपये के नकद इनाम के साथ नवाजा गया। इन टीमों की प्रतियोगिता की रूपरेखा मैडम बेला और मैडम मोनिका भनोट द्वारा तैयार की गई थी। माडल मेकिग प्रतियोगिता में किरत कौर सिद्धू, इशिता गोयल, पारस अहुजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल प्रिसिपल विवेक तिवारी ने स्कूल के गणित विभाग एचओडी पंकज शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के माहौल में इस तरह की शुभ खबर सबको उत्साहित करती हैं।

---------

लोगों को सड़कों पर सुरक्षित रखना फर्ज: डीएसपी ट्रैफिक

18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को एक्सपर्ट मोटर ड्राइविग ट्रेनिग स्कूल में आधुनिक किस्म का वाहन चालक और ट्रेनिग के लिए सिमुलेटर (कंप्यूटराइज्ड कार) ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन डीएसपी ट्रैफिक अच्छरु राम शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति इस ड्राइविग ट्रेनिग स्कूल में आधुनिक तरीके के साथ ड्राइविग सीखने के लिए आएगा तो उसको इस कंप्यूटर कार के द्वारा सड़कों पर लगे रोड चिन्ह, रोड मार्किंग, लेन ड्राइविग और राइट आफ वे आदि बारे जानकारी दी जाएगी। अगर ट्रेनिग ले रहा व्यक्ति कोई गलती करता है तो उसको यह आधुनिक मशीन उसकी गलती बारे अवगत करवाएगी। ट्रेनिग स्कूल के मालिक जगदीप सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के दौरान अगर कोई व्यक्ति ड्राइविग सीखने के लिए स्कूल में आएगा तो उसको इस सिमुलेटर में मुफ्त ट्रेनिग दी जाएगी। इस मौके पर सिटी ट्रैफिक के इंचार्ज एसआइ जुगराज सिंह, सिटी टू के इंचार्ज एसआइ भगवान सिंह लाडी ने कहा कि इस तरह की ट्रेनिग के साथ वाहन चालक सड़कों पर चलते समय एक जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत देगा। इस दौरान एसआइ पाल सिंह, एएसआइ गुलाब सिंह, जरनैल सिंह के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य और ड्राइविग ट्रेनिग स्कूल के इंस्पेक्टर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी