डेयरी मालिकों ने निगम के खिलाफ जताया रोष

डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के मामले में निगम कमिश्नर व मेयर द्वारा डेयरी मालिकों की हाई कोर्ट में दी याचिका के खारिज होने का दावा किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 07:38 PM (IST)
डेयरी मालिकों ने निगम के खिलाफ जताया रोष
डेयरी मालिकों ने निगम के खिलाफ जताया रोष

जागरण संवाददाता, पटियाला : डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के मामले में निगम कमिश्नर व मेयर द्वारा डेयरी मालिकों की हाई कोर्ट में दी याचिका के खारिज होने का दावा किया गया है। इसे लेकर डेयरी मालिकों द्वारा नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देशों संबंधी अधिकारियों द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

डेयरी मालिक दविदर सिंह, अवतार सिंह, जगीर सिंह, करमजीत सिंह, सतबीर सिंह बावा, लखबीर सिंह ने बताया कि कोर्ट ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को याचिकाकर्ता द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस संबंधी चार हफ्ते का समय देकर इसकी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों द्वारा शुरू से ही डेयरी प्रोजेक्ट संबंधी तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है। निगम द्वारा जो सुविधाएं प्रोजेक्ट पर देने का वादा किया गया था, में से कोई भी सुविधा प्रोजेक्ट पर पूरी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा डेयरी मालिकों के घर पर रेड कर चालान किए जा रहे हैं, जबकि निगम को अपने डेयरी प्रोजेक्ट को पूरा करने पर जोर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रोजेक्ट वाली जगह जब कोई सुविधा ही पूरी नहीं हो सकी तो डेयरी मालिक कैसे व किस तरह वहां शिफ्ट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रोजेक्ट वाली जगह पर न पशु डिस्पेंसरी, न कैटल पौंड, न आटो मिल्क कलेक्शन सेंटर की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर निगम द्वारा डेयरी प्राजेक्ट पर अपने वादे अनुसार सभी सुविधाएं पूरी कर देता तो हो सकता था कि डेयरी मालिक वहां शिफ्ट हो जाते। इस दौरान तरनजीत सिंह, विशाल, आकाश शर्मा बाक्सर, रजिदर सिंह, रणजीत सिंह, जोगा सिंह, जरनैल सिंह, दारा सिंह, जीत सिंह, प्रकाश सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखजिदर सिंह, बूटा सिंह, महिदर सिंह, जगमैल सिंह, बलजीत सिंह व बिदर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी