डेलीवेज मुलाजिमों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में रोष मार्च निकाला

पंजाबी यूनिवर्सिटी में डेलीवेज मुलाजिमों ने वीरवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:48 PM (IST)
डेलीवेज मुलाजिमों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में रोष मार्च निकाला
डेलीवेज मुलाजिमों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में रोष मार्च निकाला

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में डेलीवेज मुलाजिमों ने वीरवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष मार्च निकाला। इस दौरान मुलाजिमों ने अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन व नारेबाजी भी की। मुलाजिम नेता जतिदर सिंह काला ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ नान टीचिग के इलेक्शन शुक्रवार को है। जिसके चलते दो दिन के लिए मुलाजिम एग्जामिनेशन ब्रांच के आगे सिर्फ धरना देकर रोष प्रदर्शन ही करेंगे। अगले हफ्ते सोमवार तक अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मुलाजिमों की मांग पर कोई उचित कम नहीं उठाया तो संघर्ष को और बड़ा रूप दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। काला ने कहा कि मुलाजिमों की ओर से पिछले कई दिन से नौकरी में ब्रेक डालने के मामले पर यूनिवर्सिटी अधिकारियों से बातचीत की जा रही थी। पर अधिकारियों ने मुलाजिमों की मांग को अनदेखा ही किया। जिसके चलते मुलाजिमों को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गा‌र्ड्स द्वारा ब्रेक मामले पर यहां यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के नजदीक धरना देकर रोष जताया जा रहा है। काला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को यूनिवर्सिटी में हुए भ्रष्टाचार मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। पर प्रशासन की ओर से छोटे मुलाजिमों की सर्विस में ब्रेक डालकर उन्हें परेशान करने जैसी कारवाई की गई।

chat bot
आपका साथी